दरअसल, ऐश के पिता जानते थे कि ऐश्वर्या से पहले भी सलमान के कई लड़कियों से रिलेशन रह चुके थे। विश्वदीप घोष ने अपनी बुक 'हॉल ऑफ फेम : सलमान खान' में लिखा है कि सलमान के लिए ऐश्वर्या ने पेरेंट्स का घर छोड़ दिया था और लोखंडवाला के गोरख हिल टावर में अलग सेपरेट अपार्टमेंट लेकर रहने लगी थीं।