सलमान को लेकर ये थे ऐश्वर्या के आखिरी शब्द, आगबबूला होते हुए एक्ट्रेस ने कह दी थी इतनी बड़ी बात

मुंबई। सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक रहा। हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा वक्त टिक नहीं पाया। 1999 में दोनों ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ काम किया था और फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे। लेकिन 3 साल बाद यानी 2002 में अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो सलमान के साथ कभी काम नहीं करेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2020 4:46 PM / Updated: Jun 05 2020, 08:52 PM IST
110
सलमान को लेकर ये थे ऐश्वर्या के आखिरी शब्द, आगबबूला होते हुए एक्ट्रेस ने कह दी थी इतनी बड़ी बात

2004 में ऐश्वर्या राय जब अपनी पहली हॉलीवुड मूवी 'ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस' का प्रमोशन कर रही थीं तो उस दौरान यह अफवाहें उड़ी थीं कि ऐश्वर्या जल्द ही सलमान के साथ नजर आएंगी। हालांकि जब ऐश्वर्या को इस खबर के बारे में पता चला तो उन्होंने बेहद सख्त लहजे में अपनी बात रखी थी। 

210

इस खबर से आगबबूला हुईं ऐश्वर्या ने कहा था, सलमान के साथ काम करने का सवाल ही नहीं उठता। जब मैंने सलमान के साथ अपने रिश्ते को पूरी तरह खत्म करने के लिए स्टेटमेंट दिया था तो उस वक्त मैं अपने फ्रैक्चर पैर के साथ अस्पताल में थी। 

310

ऐश्वर्या ने आगे कहा था, जब मैंने हॉस्पिटल के बेड से अपने स्टेटमेंट को लिखा था तो उस वक्त मेरे पास सोचने के लिए काफी वक्त था कि मैं क्या कर रही हूं। मैं वो इंसान नहीं हूं जो एक बार फैसला लेने के बाद उसे पलट दूं। मेरे वापस जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। 

410

ऐश्वर्या ने इस इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि मैंने संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने का मौका दिया। लेकिन अब मैं किसी भी फिल्म के लिए अपना डिसीजन नहीं बदल सकती। 

510

बता दें कि सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'सलमान ने मेरे साथ मारपीट की थी। वो फोन पर भी अजीब बर्ताव करता था। उसे लगता था कि मेरा किसी के साथ अफेयर है। इस बात को लेकर उन्होंने कई बार मुझ पर हाथ उठाया'।

610

सलमान खान से नजदीकियां ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज और मां बृंदा राय को बिल्कुल पसंद नहीं थीं। पेरेंट्स अक्सर ऐश्वर्या को सलमान के घर आने-जाने से रोकते थे। खासतौर पर ऐश्वर्या के पिता ऐश और सलमान के रिलेशन को लेकर कतई खुश नहीं थे। 

710

दरअसल, ऐश के पिता जानते थे कि ऐश्वर्या से पहले भी सलमान के कई लड़कियों से रिलेशन रह चुके थे। विश्वदीप घोष ने अपनी बुक 'हॉल ऑफ फेम : सलमान खान' में लिखा है कि सलमान के लिए ऐश्वर्या ने पेरेंट्स का घर छोड़ दिया था और लोखंडवाला के गोरख हिल टावर में अलग सेपरेट अपार्टमेंट लेकर रहने लगी थीं।

810

सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी लाइमलाइट में 1999 में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान आई। उस वक्त सलमान ने कई प्रोड्यूसर्स से ऐश्वर्या को फिल्म में लेने की सिफारिश की थी। कहा जाता है कि सलमान के कहने पर ही संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या को 'हम दिल दे चुके सनम' में साइन किया था। 

910

27 सितंबर 2002 को एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कबूल किया था कि मार्च में उनका और सलमान का ब्रेकअप हो चुका है। लेकिन खुद सलमान इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे। 

1010

ऐश्वर्या का एक इंटरव्यू जब वायरल हुआ तो सलमान बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने उनकी फिल्म 'चलते चलते' के सेट पर जाकर खूब हंगामा किया था। बाद में ऐश्वर्या को यह फिल्म छोड़नी पड़ी थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos