बता दें कि कुछ कुछ होता है में फिल्म में ऐश्वर्या को जो रोल ऑफर हुआ था, उसे बाद में रानी मुखर्जी ने निभाया था। रानी के करियर में इस फिल्म की वजह से चार चांद लग गए। हालांकि रानी, करन की पहली पसंद नहीं थी। करण ने ऐश्वर्या से पहले टीना के रोल के लिए ट्विंकल खन्ना, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, उर्मिला मातोंडकर और तब्बू से संपर्क किया था।