ऐश्वर्या राय ने क्यों ठुकरा दिया था 'कुछ कुछ होता है' का ऑफर, मना करने के पीछे बताया क्या था वो डर

Published : Jun 12, 2021, 03:54 PM ISTUpdated : Jun 12, 2021, 04:14 PM IST

मुंबई. 1998 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) से बतौर डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) लीड रोल में थे। कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में रानी मुखर्जी वाला रोल करन ने ट्विंकल खन्ना को ध्यान में रखकर लिखा था, लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। फिर इस किरदार के लिए कई हीरोइनों से संपर्क किया, उन्हीं में से एक थी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)। लेकिन ऐश ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। नीचे पढ़े आखिर ऐसी कौन सी वजह थी कि ऐश्वर्या राय ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को ठुकरा दिया था....

PREV
17
ऐश्वर्या राय ने क्यों ठुकरा दिया था 'कुछ कुछ होता है' का ऑफर, मना करने के पीछे बताया क्या था वो डर

करन जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है का बजट करीब 10 करोड़ रुपए था। फिल्म ने उस जमाने में 80 करोड़ रुपए की कमाई थी। वहीं वर्ल्डवाइल्ड फिल्म ने 106 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था।

27

फिल्म में टीना के रोल के लिए करन ने ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया था। यह वो वक्त था जब ऐश बॉलीवुड में नई-नई आई थी और उन्होंने महज 2-3 फिल्में की थी। लेकिन ऐश्वर्या ने करन के इस ऑफर को ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि अगर इस फिल्म में काम किया तो मेरा मजाक उड़ाया जाएगा।

37

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था- मैं वाकई में अजीब स्थिति में थी। मैं नई एक्ट्रेस थी, लेकिन मेरी तुलना भी सीनियर हीरोइनों से होती थी। अगर मैं फिल्म करती तो मुझे यह कहकर चिढ़ाया जाता कि देखो ऐश्वर्या राय वही कर रही है जो वो अपने मॉडलिंग के दिनों में करती थी। जैसे अपने बालों को स्ट्रेट रखना और हमेशा खुले रखना, मिनी स्कर्ट पहनकर कैमरे में पोज देना। अगर मैंने कुछ कुछ होता है की होती तो बेकार में लोगों की बातें सुननी पड़ती और मेरी लिचिंग होती।

47

वैसे, आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने फिल्म कुछ कुछ होता है छोड़ने के बाद 17 साल बाद करन जौहर के साथ 2016 में फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम किया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे।

57

बता दें कि कुछ कुछ होता है में फिल्म में ऐश्वर्या को जो रोल ऑफर हुआ था, उसे बाद में रानी मुखर्जी ने निभाया था। रानी के करियर में इस फिल्म की वजह से चार चांद लग गए। हालांकि रानी, करन की पहली पसंद नहीं थी। करण ने ऐश्वर्या से पहले टीना के रोल के लिए ट्विंकल खन्ना, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, उर्मिला मातोंडकर और तब्बू से संपर्क किया था।

67

करन ने इस बात का खुलासा एक इवेंट में किया था। उन्होंने कहा था- मैंने टीना के लिए सबसे पहले ट्विंकल खन्ना को सपंर्क किया बाद में अन्य लोगों से, लेकिन सभी ने मना कर दिया। इस फिल्म में आदित्य चोपड़ा कहने पर मैंने रानी मुखर्जी को लिया था। 

77

करन ने बताया था- रानी का नाम आदित्य चोपड़ा सजेत्ट करने के कई महीनों बाद उन्हें कास्ट करने का फैसला लिया गया। हालांकि, इस फिल्म के बाद करन ने रानी मुखर्जी को अपनी कई फिल्मों में कास्ट किया। 

Recommended Stories