जब कमर दिखाने की वजह से ऐश्वर्या की हुई जमकर किरकिरी, इस ड्रेस के चलते झेलना पड़ा था बहुत कुछ

मुंबई। कोरोना महामारी की वजह से इस बार भले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल कैंसिल हो गया हो, लेकिन हर साल होने वाले इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की यादें अब भी लोगों के दिलों में ताजा हैं। कान्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अपने जलवे बिखेरती हैं और इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर नाम है ऐश्वर्या राय का। फिर चाहे रेड कार्पेट हो या स्टाइल परफॉर्मेंस, हर जगह ऐश छाई रहती हैं। हालांकि एक बार ऐश्वर्या को अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से काफी ट्रोल भी किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2020 8:18 AM IST / Updated: Jul 07 2020, 02:00 PM IST
17
जब कमर दिखाने की वजह से ऐश्वर्या की हुई जमकर किरकिरी, इस ड्रेस के चलते झेलना पड़ा था बहुत कुछ

दरअसल, 2004 में ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेहद बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने डिजाइनर नीता लुल्ला का रिवीलिंग व्हाइट शिमरिंग गाउन पहना था। 

27

इस गाउन में आगे की तरफ दो कटआउट पैटर्न बने हुए थे, जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय की फ्रंट बॉडी काफी रिवील हो रही थी। यह एक लॉन्ग हैवी सिल्वर एम्बैलिश्ड गाउन था, जिसे हॉल्टर नेकलाइन के साथ डिजाइन किया गया था। 

37

इस गाउन को बैकलेस बनाते हुए पीछे की ओर सिर्फ दो पतली डोरियों की मदद से जोड़ा गया था, जिसके चलते ऐश्वर्या की वेस्ट और बैक साफतौर पर दिख रहा था। 

47

ऐश्वर्या की यह ड्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान उनके द्वारा अब तक पहनी गई सबसे बोल्ड ड्रेस थी। इस दौरान ऐश्वर्या हल्के कर्ली बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

57

लेकिन इस ड्रेस की वजह से ऐश्वर्या को उनके फैंस ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। यहां तक कि इस ड्रेस की वजह से उन्हें दुनियाभर के लोगों ने ताने सुनाए थे। दरअसल, फैंस को ऐश्वर्या का इस तरह से कमर दिखाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। 

67

ऐश्वर्या के इस रिवीलिंग ऑउटफिट की वजह से कुछ लोगों ने उनकी डिजाइनर नीता लुल्ला पर भी निशाना साधा था। कटआउट कमर वाले इस गाउन की वजह से ऐश्वर्या की जमकर किरकिरी हुई थी। 

77

साल 2004 में हुए 57वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos