Published : Jul 19, 2022, 10:26 AM ISTUpdated : Jul 24, 2022, 11:11 AM IST
Bollywood Celebs in Adhar Card and Passport : आधार कार्ड और पासपोर्ट किसी भी शख्स का सबसे बड़ा पहचान-पत्र होता है। भारत में हर एक शख्स की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसका आधार कार्ड बनाया गया है। इसी तरह अगर आप देश से बाहर यात्रा करते हैं तो आपको पासपोर्ट बनवाना पड़ता है। वैसे, आपने कभी सोचा है कि फिल्मी पर्दे पर कूल, हैंडसम और ग्लैमरस दिखने वाले फिल्म स्टार आखिर आधार कार्ड और पासपोर्ट पर कैसे दिखते होंगे? क्या आम लोगों की तरह ही इन आइडेंटिटी कार्ड पर इनकी तस्वीरें भी उसी तरह होंगी। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं सेलेब्स के आधार कार्ड और पासपोर्ट पर लगी उनकी तस्वीरें।
ऐश्वर्या राय :
अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय अपने पासपोर्ट में कुछ इस तरह नजर आती हैं। इस तस्वीर में ऐश्वर्या बिल्कुल सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि दुनिया में बेहद कम ही लोग होंगे, जिनकी फोटो पासपोर्ट पर भी सुंदर दिखती है।
211
प्रभास :
इंटरनेट पर मौजूद बाहुबली प्रभास के आधार कार्ड की फोटो देख तो कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा कि ये प्रभास ही हैं। पर्दे पर डैशिंग लुक में दिखने वाले प्रभास को इस फोटो में देख हर कोई चौंक जाता है।
311
सनी लियोनी :
सनी लियोनी के पास आज भी भारत की नागरिकता नहीं है। वो अमेरिका और कनाडा की नागरिक हैं। इंटरनेट पर मौजूद सनी लियोनी के पासपोर्ट में उनकी तस्वीर देख आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि पर्दे पर दिखने वाली ये वही बोल्ड एक्ट्रेस है।
411
शाहरुख खान :
इंटरनेट पर मौजूद शाहरुख खान के पासपोर्ट में उनकी बेहद पुरानी तस्वीर लगी हुई है। वैसे पर्दे पर शाहरुख भले ही कूल और हैंडसम लगते हैं, लेकिन पासपोर्ट पर लगी उनकी तस्वीर देखकर आम आदमी को भी तसल्ली हो जाती है कि आइडेंटिटी कार्ड पर सब एक ही जैसे लगते हैं।
511
कंगना रनोट :
कंगना रनोट के पासपोट में भी उनकी बेहद पुरानी फोटो लगी हुई है। हालांकि, कंगना इस फोटो में भी सुंदर लग रही हैं। वैसे, ये बात तो है कि आधार कार्ड और पासपोर्ट पर बेहद कम लोगों की ही फोटो अच्छी दिखती हैं।
611
आदित्य पंचोली :
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली आधार कार्ड पर कुछ यूं नजर आते हैं। हालांकि, रियल लाइफ में वो काफी हैंडसम हैं। बता दें कि आदित्य पंचोली लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। उनका बेटा सूरज बॉलीवुड में डेब्यू कर चुका है।
711
प्रियंका चोपड़ा :
प्रियंका चोपड़ा के पासपोर्ट पर उनकी काफी पुरानी फोटो लगी हुई है। इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा पासपोर्ट पर बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रही हैं। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की है।
811
रितेश देशमुख :
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख रियल लाइफ में बेहद हैंडसम और चार्मिंग हैं। लेकिन आधार कार्ड पर उनकी फोटो देख किसी को भी यकीन नहीं होता कि ये रितेश देशमुख ही हैं।
911
नयनतारा :
साउथ की सुपरस्टार नयनतारा रियल लाइफ में बेहद बोल्ड एंड ब्यूटीफुल हैं। हालांकि, पासपोर्ट पर उनकी तस्वीर बेहद सिंपल है। पहली नजर में देखने पर तो लगता ही नहीं कि ये नयनतारा होंगी।
1011
जस्टिन बीबर :
अमेरिकी पॉप सिंगर जस्टिन बीबर पासपोर्ट पर कुछ इस तरह नजर आते हैं। जस्टिन बीबर (Justin Bieber) कनाडा के पॉप सिंगर हैं। उनका जन्म 1 मार्च, 1994 को हुआ था। 28 साल के जस्टिन सिंगर होने के साथ ही गाने भी लिखते
1111
बेयोंस नोल्स :
अमेरिकी पॉपस्टार बेयोंस नोल्स पासपोर्ट पर कुछ इस तरह दिखती हैं। रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस बेयोंस को पासपोर्ट पर देखकर पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। 4 सितंबर, 1981 को अमेरिका के ह्यूस्टन में जन्मीं बेयोंस गिजेल नोल्स कॉर्टर अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस भी हैं।