ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन्स के लिए सदमे से कम नहीं है ये खबर

मुंबई. पिछले 16 साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जलवा बिखरने वाली ऐश्वर्या राय इस बार शायद ऐसा न करे। ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, कंगना रनोट, मल्लिका शेरावत भी इस साल मई में होने वाले कान्स 2020 में हिस्सा नहीं ले पाएगी। और इसकी सबसे बड़ी वजह से कोरोनावायरस। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल पर कोरोनावायरल का खतरा मंडरा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 1:06 PM IST / Updated: Mar 16 2020, 10:55 AM IST
17
ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन्स के लिए सदमे से कम नहीं है ये खबर
आपतो बता दें कि ऐश्वर्या राय 2003 से लगातार कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रही है। कुछ सालों से तो ऐश अपनी बेटी आराध्या बच्चन को भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में ले जा रही थी। खबरों की मानें तो ऐश पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं जो इस फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई थी।
27
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कोरोनावायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित कर दिया है। चीन के वुहान में दिसंबर में पहली बार कोरोनावायरस सामने आया था। तब से अब तक दुनिया के 120 देशों में 4300 मौत हो चुकी हैं और एक लाख 19 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
37
कोरोनावायरस की मार से सिनेमा भी अछूता नहीं रहा है। कई फिल्मों की शूटिंग पोस्टपोन हो रही है तो कई फिल्म फेस्टिवल रद्द हो रहे हैं। हर साल आयोजित होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल पर भी कोरोना के चलते रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।
47
फेस्टिवल के प्रेसिडेंट पियरे लेस्क्योर ने फ्रेंच न्यूजपेपर ली फिगारो से बातचीत में कहा, हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि कोरोनावायरस मार्च के अंत तक काबू में आ जाएगा और अप्रैल में हम कुछ खुलकर सांस ले सकेंगे लेकिन हमारे मन में इसके प्रति शंका है इसलिए अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हम इसे रद्द कर देंगे।
57
इस साल यह फेस्टिवल 12 मई को होने वाला था और 16 अप्रैल को इसका लाइन-अप अनाउंस होने वाला था लेकिन लेस्क्युर ने आगे बताया कि फेस्टिवल कांस किसी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत इंश्योर्ड नहीं है इसलिए इसे रद्द करने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।
67
1946 से शुरू हुए मशहूर कान्स फिल्म फेस्टिवल को पिछले साल 72 साल पूरे हुए हैं। हर साल यह मई में 9 दिनों तक फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित किया जाता है जिसमें दुनियाभर की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है।
77
दुनिया की श्रेष्ठ फिल्मों और सितारों के इस जमावड़े में बॉलीवुड से भी ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, कंगना रनोट, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ जैसी हस्तियां शिरकत करती देखी जाती हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos