दरअसल, ये वीडियो सिमी ग्रेवाल के चैट शो का था, जिसमें ऐश्वर्या से सवाल किया गया था कि आपके मुताबिक, इंडस्ट्री में सबसे सेक्सिएस्ट और शानदार आदमी कौन है? इस पर ऐश्वर्या पहले कुछ देर सोचती रहीं फिर सिमी से पूछा कि क्या हम सेक्सिएस्ट शब्द को चार्मिंग शब्द से रिप्लेस कर सकते हैं।