Published : Feb 01, 2020, 06:02 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:19 PM IST
मुंबई. अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में न्यासा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। फोटो में वे मां काजोल के साथ खिलखिलाकर हंसती दिख रही हैं। उनकी हंसी एकदम मां से मिलती है। न्यासा की फोटोज देख लोग उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अजय देवगन की बेटी न्यासा की अक्सर लोग उनके रंग को लेकर मजाक उड़ाते हैं। लेकिन ये फोटोज देखकर सभी की बोलती बंद हो गईं।
210
20 अप्रैल 2003 को जन्मी न्यासा 16 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। न्यासा अपने पिता अजय के काफी करीब हैं।
310
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।
410
मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्यासा की मानें तो वे फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्ड फेमस शेफ बनें।
510
काजोल ने कुछ टाइम पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "न्यासा इस समय बेकिंग में हाथ आजमा रही हैं और न्यासा को बेकिंग करना काफी पसंद भी है।"
610
बता दें, न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही है। वह पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्छी स्विमर भी हैं।
710
काजोल अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं बहुत प्रोटेक्टिव हूं। अगर किसी ने मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाने की कोशिश भी की तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें काट खाऊंगी।
810
काजोल बोली- मुझे यह भी लगता है कि आपको कहीं न कहीं अपने बच्चों, अपनी परवरिश पर भरोसा रखना होगा कि आपके बच्चे जिंदगी की चुनौतियों को हैंडल कर लेंगे। आप चाहे कितनी भी कोशिश करें, उन्हें बचाकर नहीं रख सकते हैं।
910
काजोल बोली- मेरे बच्चे हमेशा मेरे लिए सबसे बड़ी प्रायोरिटी हैं और रहेंगे। मेरे बच्चे और मेरा परिवार हमेशा मेरे लिए नंबर एक से नंबर दस तक रहेगा। मेरे बच्चे मेरी जिंदगी है।