शराब, सिगरेट के बाद भी 52 साल की उम्र में बेहद फिट हैं अजय देवगन, ये हैं उनकी फिटनेस के 9 Secrets

Published : Apr 01, 2021, 08:01 PM ISTUpdated : Apr 02, 2021, 10:40 AM IST

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) 52 साल के हो गए हैं। 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में जन्मे अजय बॉलीवुड में अपनी गंभीर अदाकारी और एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं। हालांकि, रियल लाइफ में अजय देवगन बेहद सिंपल इंसान हैं। अजय जब सेट पर होते हैं तो वो अपने क्रू मेंबर्स के साथ कॉफी, सिगरेट और बातचीत में काफी घुले-मिले रहते हैं। उनके पॉकेट में हमेशा सिगरेट और लाइटर रहता है। इतना ही नहीं अजय ड्रिंक भी करते हैं लेकिन बावजूद इसके 52 की उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी फिट रखा है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं अजय देवगन के Fitness Secrets.

PREV
19
शराब, सिगरेट के बाद भी 52 साल की उम्र में बेहद फिट हैं अजय देवगन, ये हैं उनकी फिटनेस के 9 Secrets

एक इंटरव्यू में अजय ने बताया था कि, "वर्कआउट करते वक्त मैं ट्रेडमिल पर 13-14 की स्पीड से 45 मिनिट तक दौड़ता हूं। इससे मेरी 500 किलो कैलोरी बर्न होती है। इसके अलावा बेंच प्रेस के साथ एक बार में 500 पुश एप्स लगाता हूं।

29

साथ ही मैं सूर्य नमस्कार भी करता हूं। हालांकि मैं कोई डाइट फॉलो नहीं करता। बस रात के खाने पर थोड़ा ध्यान देता हूं। मुझे अच्छा खाना काफी पसंद है लेकिन जब वो मेरे सामने होता है तो मैं थोड़ा ही खा पाता हूं।

39

एक फिटनेस हीरो के तौर पर अजय बताते हैं, मैं कभी सिक्स पैक बनाने के लिए वर्क नहीं करता हूं। मैं टोन्ड लुक पर ध्यान देता हूं। एक मजबूत बॉडी मजबूत दिखनी चाहिए। मेरा वर्कआउट मेरी परिस्थितियों पर निर्भर करता है। मेरा कोई स्टाइल नहीं है मैं सब ऑन द स्पॉट करता हूं।"

49

अजय अपनी फिटनेस को लेकर इतने अवेयर हैं कि फिल्म 'सिंघम' की शूटिंग के दौरान तो उन्होंने अपनी वैनिटी वैन को ही जिम में कन्वर्ट करा दिया था।

59

अजय देवगन के मुताबिक, ड्रिकिंग और स्मोकिंग मुझे फिट रखती है (हंसते हुए)। दरअसल, मेरी ड्रिंकिंग और स्मोकिंग फिटनेस को इफेक्ट नहीं करती है। इसलिए इससे फिल्म वालों और फैमिली को कोई परेशानी नहीं होती।

69

अजय के मुताबिक, वोदका मेरी ड्रिंक है। मैं इसे हर रात पानी और आइस के साथ लेता हूं। जब मैं यंग था तब मैं रम पीता था, क्योंकि वो काफी सस्ती थी। हालांकि मेरे पिता को ये नहीं पता था।

79

इसके बाद जब मैं एक्टर बना तो व्हिस्की पीना शुरु की। हालांकि व्हिस्की के बाद मुझे सुबह उठकर अच्छा नहीं लगता था तो मैंने बकार्डी शुरू कर दी।

89

अजय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछले 15 साल से मैं वोदका ही लेता हूं। मैं रात में इसके 3-4 पैग लेता हूं। स्मोकिंग एक बुरी आदत है लेकिन इसने कभी मेरी ट्रेनिंग को इफेक्ट नहीं किया।

99

ऐसा है डाइट प्लान : ब्रेकफास्ट में लो फैट मिल्क या 4 अंडे (व्हाइट), ऑरेंज जूस, ब्राउन ब्रेड और रोस्टेड चिकन। स्नैक्स में प्रोटीन शेक या फिर 2 अंडे (व्हाइट)। लंच में 5 रोटी, सलाद, सीजनल सब्जी, दाल-चावल, बॉयल्ड फिश। डिनर में रोस्टेड चिकन और वेजीटेबल सूप।

Recommended Stories