अजय देवगन ने लिया है एक ऐसा चौंकाने वाला फैसला जिसे सुनकर हर कोई है हैरान

मुंबई. कोरोना के चलते इस समय आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी घर के अंदर ही लॉकडाउन हैं। सभी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसी बीच हिंदी सिनेमा जगत में फिल्मों की सेंचुरी मार चुके अजय देवगन को लेकर एक खबर जोरों पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अजय अपनी आने वाली फिल्म 'चाणक्य' के लिए ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। वैसे आपको बता दें कि अजय के पास कई सारें प्रोजेक्ट्स हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2020 1:30 PM IST / Updated: Apr 21 2020, 10:36 AM IST
16
अजय देवगन ने लिया है एक ऐसा चौंकाने वाला फैसला जिसे सुनकर हर कोई है हैरान

मिली जानकारी के अनुसार अजय इस फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाने जा रहे हैं यानी अजय गंजे होने वाले है। जैसे ही फैन्स को यह बात पता चली सभी हैरान रह गए। अजय ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ही चौंकाने वाला निर्णय लिया है।
 

26

फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे का कहना है कि जितना दिखता है यह उतना मुश्किल भी नहीं है। 'चाणक्य' एक पीरियड फिल्म है। अपने किरदार की सच्चाई को बनाए रखना कलाकार के लिए बेहद जरूरी होता है।

36

उन्होंने कहा अजय के लिए यह एक बड़ा फैसला है। दरअसल इस तरह के गेटअप में आने के बाद अजय के लिए कुछ दिनों के लिए दूसरी फिल्मों की शूटिंग करना मुश्किल होगा। वह कुछ दिनों के लिए सिर्फ इसी प्रोजेक्ट के साथ बंधे रहेंगे।

46

चर्चा है कि अजय 'चाणक्य' की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पूरा कर लेंगे। 'चाणक्य' की शूटिंग शुरू होने को लेकर नीरज पांडे ने बताया- फिल्म की शूटिंग कब तक शुरू होगी इस बारे में बताना मुश्किल है। लॉकडाउन के चलते अभी इसकी योजना नहीं बनाई जा सकी है कि शूटिंग कब से शुरू की जा सकती है। हां, मैं यह जरूर बता सकता हूं कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी की जा चुकी है।

56

बता दें कि नीरज पिछले दो सालों से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान वह घर से लगातार फिल्म से जुड़े लोगों से बातचीत कर आगे की योजना बना रहे हैं। बता दें कि अजय के पास इस समय कई सारी फिल्में लाइनअप हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन फिल्मों पर काम नहीं हो पा रहा है।

66

बता दें कि अजय के पास भारत-पाक युद्ध पर आधारित अभिषेक दुधैया की फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया', अमित शर्मा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान', एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर', तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक और इंद्र कुमार की फिल्म 'थैंक गॉड' हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos