दरअसल, अक्षय खन्ना एक्टिंग में पहले आए और वो पॉपुलर भी ज्यादा हैं। अक्षय ने जहां, 1997 में करियर शुरू किया वहीं उनके बड़े भाई राहुल खन्ना की डेब्यू फिल्म 1999 में आई फिल्म 'अर्थ' है। इसके अलावा राहुल ने ऐलान, रकीब, दिल कबड्डी, लव आजकल, वेकअप सिड और फायरफ्लाइज जैसी फिल्मों में काम किया है।