जब ऐश्वर्या राय के बारे में अक्षय ने कही 1 बात तो सुनकर हैरान रह गई थी बच्चन बहू, देखने लायक था चेहरा

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहू और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती का हर कोई कायल है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई उन्हें एक बार देख ले तो उनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता है। उनसे नजरें हटाना तक मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ था विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) के साथ बता दें कि अक्षय ने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ताल और आ अब लौट चले में काम किया था। साथ काम करते वक्त अक्षय, ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐश को लेकर कुछ खुलासे किए थे।

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2021 7:53 AM IST
111
जब ऐश्वर्या राय के बारे में अक्षय ने कही 1 बात तो सुनकर हैरान रह गई थी बच्चन बहू, देखने लायक था चेहरा

अक्षय खन्ना भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर है लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया। उन्ही में से एक ऐश्वर्या राय भी है।

211

अक्षय और ऐश्वर्या ने साथ में 2 फिल्मों में काम किया था और ये बात शायद कम लोग जानते है कि वे ऐश्वर्या के दीवाने थे। इस बात का खुलासा खुद एक बार उन्होंने किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या को बॉलिवुड की सबसे सेक्सी एक्ट्रेस बताया था। 

311

इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था- ऐश्वर्या इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि जब भी मैं उन्हें देखता था तो उनके चेहरे से नजर नहीं हटा पाता था। एक बार जब अक्षय करन जौहर के टॉक शो में पहुंचे थे तो करन ने उनसे से पूछा था कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सेक्सी एक्ट्रेस कौन हैं, इसपर उन्होंने  ऐश्वर्या राय का नाम लिया था।

411

अक्षय ने बताया था- उन्हें देखकर नजरें हटाना मुश्किल होता था और मैं जानता हूं कि ये बहुत शर्मिंदा करने वाली बात है लेकिन ऐश्वर्या को इसकी आदत पड़ चुकी होगी। लोग पागलों की तरह उनको घूरने लगते हैं। 

511

बता दें कि बच्चन बहू और बेटी की मां बनने के बाद ऐश्वर्या राय फिल्मों में कम ही नजर आती है। वे साल में एकाध फिल्म ही करती है। वे काम से ज्यादा परिवार और बेटी को प्रोयोरिटी देती है। 

611

अभिषेक-ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी। ऐश्वर्या, अभिषेक से उम्र में 3 साल बड़ी हैं लेकिन इनकी उम्र इनके प्यार के बीच कभी नहीं आई। दोनों ने जमाने की परवाह ना करते हुए एक-दूसरे से साथ 7 फेरे लेने की ठानी और अब दोनों की 9 साल की बेटी अराध्या है।

711

दोनों की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं, जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी।

811

दोनों स्टार्स का प्यार मणि रत्नम की फिल्म 'गुरु' के दौरान परवान चढ़ा था, जो कि 2007 में शादी में तब्दील हो गया। बता दें, अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में बहुत कम लोग ही आए थे। इनमें खास रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे, जिसे माइक्रो वेडिंग भी कहा जाता है।

911

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि टोरंटो में जनवरी 2007 में हुए फिल्म 'गुरु' के प्रीमियर के बाद, होटल की बालकनी में उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। बकौल अभिषेक- मैं ऐश को प्रपोज करते वक्त काफी नर्वस था, लेकिन हिम्मत करके मैंने उन्हें दिल की बात बता दी और ऐश ने हां करने में एक सेकंड का भी समय नहीं लिया।

1011

ऐश्वर्या और अभिषेक ने 7 साल में 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु' (2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज' (2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुईं।

1111

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश के पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। लेकिन वे साउथ फिल्म में काम कर रही है। 500 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम है। इसमें ऐश्वर्या पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos