मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म बेल बॉटम इसी साल 21 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म की उस वक्त विदेश में की गई जब कोरोना का कहर चारों तरफ था। फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर (vani kapoor), हुमा कुरैशी (huma qureshi) और लरा दत्ता (lara dutta) लीड रोल में है। वैसे, बात लारा दत्ता की करें तो वे फिल्मों के साथ ही वेब सीरिज में भी काफी एक्टिव है। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती रहती है। लारा ने अपने आलीशान बंगले की फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है। लारा के पति टेनिस प्लेयर महेश भूपति लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं। कपल के पास दो घर हैं, एक मुंबई में और दूसरा गोवा में है। दोनों ने मिलकर इन दोनों घरों को काफी शानदार तरीके से सजाया है। आज आपको इनके मुंबई वाले घर की फोटोज दिखाने जा रहे हैं।
लारा और महेश का एक घर मुंबई, बांद्रा के पाली हिल में है। उन्होंने ये घर 2012 में खरीदा था। लारा और महेश ने अपने इस घर को आरामदायक बनाने के लिए काफी मेहनत की है। दोनों का ये घर बेहद शानदार और आलीशान है।
28
उनके घर में डेकोरेशन के साथ घर में रखे गए फर्नीचर भी काफी खूबसूरत हैं। उन्होंने घर में एंटीक फर्नीचर हैं, इसके साथ वुडन सा काम भी काफी शानदार है।
38
लारा दत्ता के घर में गार्डन एरिया बेहद खूबसूरत है। यहां उन्होंने कई पेड़-पौधों के साथ इसे गमलों से भी सजा रखा है। उनके गार्डन में कई वेरायटी के फूल देखने को मिलते हैं।
48
58
लारा के घर के लिविंग रूम, बड़े-बड़े कमरे और किचन में लाइट का काफी ज्यादा काम किया गया है, जो इस घर को बेहद ही खूबसूरत बनाता है। सीटिंग रूम में कांच और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है।
68
घर के हॉल को भी बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया गया है। यहां काले और सिल्वर रंग के सोफे लगाए गए हैं। साथ ही पूरे हॉल को फूलों से सजाया गया है।
78
लारा दत्ता और महेश भूपति की शादी 16 फरवरी, 2011 को हुई थी। शादी के एक साल बाद ही लारा दत्ता ने बेटी सायरा को जन्म दिया था।
88
उनके घर में व्हाइट कलर के कई सारे पिलर्स हैं, जिससे घर को शाही लुक मिलता है और पूरे घर में टाइल्स बिछाई हुई हैं। अंदर ही नहीं घर का आउटसाइड लुक भी काफी शानदार है।