माधुरी ने 1984 में फिल्म अबोध से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, पहली ही फिल्म सुपर फ्लॉप रही थी। इसके बाद 1988 में आई फिल्म तेजाब ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। उन्होंने राम लखन, त्रिदेव, साजन, तेजाब, थानेदार, बेटा, खलनायक, किशन कन्हैया, अंजाम, राजा, कोयला, दिल, आरजू, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, देवदास, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।