ट्वीट करते हुए लिखा- प्रिय अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुझे 9 मई को 5510 रुपए का बिजली बिल मिला था, जबकि जून में मुझे मई और जून, दोनों का मिलाकर 29,700 रुपए बिजली बिल मिला। इसमें आप लोगों ने मई महीने के लिए करीब 18080 रुपए चार्ज किए हैं लेकिन 5510 रुपए, 18080 रुपए कैसे बन सकते हैं?