उन्होंने कहा- अक्षय मेरे अच्छे दोस्त हैं। यह घटना मैंने अक्षय को हर्ट करने के लिए नहीं बता रही हूं, जब हम बड़े हो रहे होते हैं, ऐसी कई बातें होती हैं, जिनको उस समय नहीं समझ पाते। जब मैंने अक्षय को कुछ साल पहले बताया था कि मैं कमबैक करना चाहती हूं, तब उन्होंने मुझे बहुत साहस दिया था और मेरी मदद भी की थी। समय के साथ अक्षय में बहुत बदलाव आया है। आज अक्षय एक जिम्मेदार नागरिक, एक्टर, पिता और हसबैंड हैं।