मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) की फिल्म खिलाड़ी (Film Khiladi) की रिलीज को 29 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 5 जून, 1992 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपक तिजोरी (Deepak Tijori), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor), प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra), जॉनी लीवर (Johnny Lever), शिबा (Sabeeha) और अनंत महादेवन (Anant Mahadevan) लीड रोल में थे। डायरेक्टर अब्बास-मस्तान (Abbas Mustan) की फिल्म खिलाड़ी ने अक्षय कुमार की किस्मत पलटकर रख दी थी। इस फिल्म में काम कर अक्षय रातोंरात स्टार बन गए थे और बॉलीवुड में उन्हें खिलाड़ी के नाम से जाना जाने लगा था। इंडस्ट्री में अक्षय की गिनती उन स्टार्स में होती है जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई और अच्छे-अच्छे स्टार्स को धूल चटा दी। बता दें कि अक्षय ने 1991 में आई फिल्म सौगंध फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।