अक्षय के शौक काफी महंगे हैं। यही वजह है कि उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं। उनके पास रॉल्स रॉयस फैंटम कार है जिसकी कीमत 3.34 करोड़ रुपए है। उनका पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर भी है, जिसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपए है। इसके अलावा मर्सिडीज GLS, पोर्श केयेन (1.04 करोड़ रुपए), रेंज रोवर वोग (2.75 करोड़ रुपए), मर्सिडीज GL350 CDI, होंडा सीआरवी जैसी 11 लग्जरी गाड़ियां है। साथ ही उनके पास यामाहा वी मैक्स (25 लाख रुपए) और हार्ले डेविडसन (20 लाख रुपए) जैसी महंगी मोटरसाइकिल का भी कलेक्शन भी है।