कभी होटल में बर्तन धोते थे अक्षय, अब हैं प्राइवेट जेट और अरबों की प्रॉपर्टी के मालिक, जीते है ऐसी लाइफ

Published : Sep 09, 2020, 11:41 AM ISTUpdated : Sep 10, 2020, 10:14 AM IST

मुंबई. कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अक्षय कुमार 53 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर में हुआ था। 1991 में आई 'सौगंध' उनकी पहली फिल्म थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी। हालांकि, उन्होंने अपने मेहनत से बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया। वैसे, आपको बता दें कि अक्षय की लाइफ में एक दौर ऐसा भी था जब वो बैंकॉक की एक होटल में वेटर का काम करते थे और इस दौरान उन्होंने बर्तन भी खूब धोये थे। लेकिन आज की बात करें तो वे अरबों की प्रॉपर्टी के मालिक है। उनके पास करोडों का आलीशान बंगला, कारें और ढेर सारी प्रॉपर्टी है।

PREV
110
कभी होटल में बर्तन धोते थे अक्षय, अब हैं प्राइवेट जेट और अरबों की प्रॉपर्टी के मालिक, जीते है ऐसी लाइफ

अक्षय कुमार की लाइफस्टाइल की करें तो वे बेहद लग्जीरियस स्टाइल में लाइफ गुजारना पसंद करते हैं। 

210

आपको बता दें कि अक्षय अरबो की प्रॉपर्टी के मालिक है। बात उनकी नेटवर्थ की करें तो वो 1800 करोड़ रुपए हैं। भले ही वे अपनी जिंदगी में कड़े अनुशासन का पालन करते हो लेकिन उन्हें लग्जरी लाइफस्टाइल पसंद है।

310

उन्होंने 1991 में फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी। इसके बाद 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी ने रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। 

410

अक्षय सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि ब्रांड्स में भी तगड़ी कमाई करते हैं। वे एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए करीब 6 से 7 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।

510

देश-दुन‍िया में सफर करने के ल‍िए वे अपने प्राइवेट जेट का इस्‍तेमाल करते हैं। बॉलीवुड के चुन‍िंदा स्टार्स ही प्राइवेट जेट के माल‍िक हैं। र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इसकी कीमत 260 करोड़ रुपए है। 

610

मुंबई के जुहू बीच पर वे 80 करोड़ की कीमत के प्राइम बंगले में रहते हैं। ये बहुमंज‍िला घर उनका पसंदीदा है। इस बंगले से समंदर द‍िखता है। इसका पूरा इंटीर‍ियर उनकी वाइफ ट्व‍िंकल खन्‍ना ने तैयार क‍िया है। 

710

अक्षय के शौक काफी महंगे हैं। यही वजह है क‍ि उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं। उनके पास रॉल्‍स रॉयस फैंटम कार है ज‍िसकी कीमत 3.34 करोड़ रुपए है। उनका पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर भी है, ज‍िसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपए है। इसके अलावा मर्सिडीज GLS, पोर्श केयेन (1.04 करोड़ रुपए), रेंज रोवर वोग (2.75 करोड़ रुपए), मर्सिडीज GL350 CDI, होंडा सीआरवी जैसी 11 लग्जरी गाड़ियां है। साथ ही उनके पास यामाहा वी मैक्स (25 लाख रुपए) और हार्ले डेविडसन (20 लाख रुपए) जैसी महंगी मोटरसाइकिल का भी कलेक्शन भी है। 

810

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय एक फिल्म के लिए करीब 120 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। किसी फिल्म के लिए फीस के अलावा वे उस फिल्म की कमाई में से शेयर के तौर पर भी एक बड़ी रकम लेते हैं। वे साल में चार और कभी-कभी 5 फिल्में करते हैं।

910

फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार रियलिटी शो भी होस्ट करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने करीब 300 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। उन्होंने 2008 में हरि ओम एंटरटेनमेंट कंपनी नाम से अपने प्रोडक्शन हाउस की भी शुरुआत की थी। इसके बाद 2012 में उन्होंने ग्रेजिंग गोट पिक्टर्स नाम से एक दूसरी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। वे वर्ल्ड कबड्डी लीग में 'खालसा वॉरियर्स' के मालिक भी हैं।

1010

अक्षय के एक खासियत ये भी है कि वे लोगों की मदद और दान करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने 25 कोरड़ रुपए दान किए। इसके अलावा बीएमसी को 3 करोड़ और मुंबई पुलिस को 2 करोड़ रुपए दान किए हैं। उन्होंने 2019 में पुलवामा आतंकी हमला के शहीद परिवारों की मदद के लिए पांच करोड़ रुपए दान किए थे। 

Recommended Stories