तो इस कारण अक्षय कुमार को गे समझती थी उनकी होने वाली सास, बेटी की शादी से पहले रखी थी ये अजीब शर्त

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) 53 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 9 सितंब,1967 में अमृतसर, पंजाब में हुआ था। अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है। कई सुपरहिट फिल्म देने वाले अक्षय का फिल्मी सफर आसान नहीं था। 1991 में आई 'सौगंध' उनकी पहली फिल्म थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी। हालांकि, उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया। वैसे, आपको बता दें कि अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना की शादी अक्षय कुमार से करने से पहले उनकी होने वाली सास डिंपल कपाड़िया उन्हें गे समझती थी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 8:06 AM IST / Updated: Sep 12 2020, 10:35 AM IST

110
तो इस कारण अक्षय कुमार को गे समझती थी उनकी होने वाली सास, बेटी की शादी से पहले रखी थी ये अजीब शर्त

जब अपनी होने वाली सास डिंपल कपाड़िया की ये बात अक्षय कुमार को पता चली थी तो वे काफी नाराज भी हुए थे।

210

बात 2016 की है, जब करन जौहर ने अक्षय और ट्विंकल को अपने शो में बुलाया था। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था।

310

शो में ट्विंकल ने अपनी शादी को लेकर सबसे बड़ा खुलासा ये किया था कि उनकी मम्मी अक्षय को 'गे' समझती है। उन्हें ये शक इसलिए हुआ क्योंकि उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने कहा था कि अक्षय 'गे' हैं। इसके बाद उन्होंने अक्षय के बारे में पड़ताल करवाई। साथ ही डिंपल ने यह जानने के लिए कि शादी के बाद अक्षय बच्चे पैदा करने के काबिल है या नहीं, उनका जेनेटिक चेक भी कराया। 

410

ट्विंकल ने बताया था कि अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त उनकी फिल्म 'मेला' रिलीज होने वाली थी। शादी के प्रपोजल पर उन्होंने कहा था यदि 'मेला' फ्लॉप हुई तो शादी करेंगे। फिल्म फ्लॉप रही और अक्षय उनकी मां डिंपल से हाथ मांगने के लिए गए। जब मां को उन्होंने अक्षय के साथ शादी करने की बात बताई, तो वह चौंक गईं। 

510

अक्षय ने बताया था कि उन्हें यह जानकर बहुत गुस्सा आया था कि डिंपल उन्हें 'गे' समझती थी और जेनेटिक चेक भी करावाए थे, लेकिन वे यह मानते हैं कि कुंडली के बजाय यह टेस्ट किया जाना बेहतर है।

610

ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने अक्षय को सिर्फ 15 दिनों के लिए ब्वॉयफ्रेंड बनाया था। इतना ही नहीं शादी के लिए अक्षय के सामने शर्त भी रखी गई थी। 

710

दरअसल, डिंपल ने अक्षय के आगे शर्त रखी कि एक साल तक उन्हें ट्विंकल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना होगा। शादी का फैसला उसके बाद लिया जाएगा। फाइनली इसके सालभर बाद अक्षय-ट्विंकल की शादी हो गई थी।

810

अक्षय-ट्विंकल ने जनवरी, 2001 में शादी की थी। ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। नितारा के जन्म के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि अगर अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे। अक्षय ने वाइफ की बात मानकर फिल्मों के सिलेक्शन पर पर सीरियसली सोचना शुरू किया था।

910

अक्षय ने बताया था कि यदि उनकी शादी नहीं होती तो वे डिंपल कपाड़िया के साथ डेट पर जाना पसंद करते। अक्षय ने ये भी कहा भी कहा था - मैं पूरी रात उनसे उनकी बेटी (ट्विंकल खन्ना) के बारे में बात करता।

1010

अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो देर रात तक काम नहीं करते और सुबह चार बजे उठ जाते हैं। उनकी इस लाइफस्टाइल में ट्विंकल भी उनका पूरा साथ देती हैं। ट्विंकल ने बताया था कि वे और अक्षय रोज रात में रमी खेलकर सोते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos