अक्षय की 8 साल की बेटी ने ऐसे किया मां का मेकओवर, ट्विंकल बोलीं संभल जाओ, अब कड़ी टक्कर मिलेगी

Published : May 14, 2020, 05:28 PM ISTUpdated : May 16, 2020, 01:29 PM IST

मुंबई। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी नितारा के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कहा कि यह मेकओवर उनकी 8 साल की बेटी नितारा ने किया है। नितारा ने अपनी मम्मी ट्विंकल का मेकअप करते हुए उनकी आइब्रो डार्क कर दी। 

PREV
18
अक्षय की 8 साल की बेटी ने ऐसे किया मां का मेकओवर, ट्विंकल बोलीं संभल जाओ, अब कड़ी टक्कर मिलेगी

इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्न ने कहा कि उनकी बेटी ने एक्ट्रेस का यह मेकअप किया है। ट्विंकल ने लिखा, "इस छुटकी ने मेरा बढ़िया मेकओवर किया है। नम्रता सोनी देख लो, यह अब तुम्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है। 

28

एक्ट्रेस की इस फोटो पर कमेंट करते हुए उनके एक फैन ने लिखा, अब तक का सबसे शानदार मेकअप। वहीं एक और शख्स ने लिखा, फैब्युलस। 

38

कुछ लोगों ने ट्विंकल खन्ना की फोटो पर हार्ट शेप इमोजी बनाते हुए अपना रिएक्शन दिया। कुछ ही घंटों में ट्विंकल खन्ना की इस फोटो को डेढ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 

48

हाल ही में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज में ट्विंकल ने जहां घर और शानदार गार्डन की फोटोज दिखाई है, वहीं उन्होंने ये भी बताया कि पति अक्षय बेटी नितारा के साथ मिलकर घर में बहुत ज्यादा मस्ती कर रहे हैं। 

58

बता दें कि अक्षय अपनी बेटी नितारा के बेहद करीब हैं। वे काम से फुर्सत मिलते ही बेटी के साथ वक्त बिताने घर पहुंच जाते हैं। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से वे घर पर ही टाइम बिता रहे हैं।

68

वहीं ट्विंकल खन्ना ने मदर्स डे के मौके पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी मम्मी डिंपल कपाड़िया और बेटी नितारा के साथ नजर आ रही थीं। इस मौके पर उन्होंने एक कॉलम भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी और मां डिंपल कपाड़िया की बॉन्डिंग के बारे में बताया था। 

78

बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो वे जल्द ही बच्चन पांडे, लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

88

पत्नी ट्विंकल के साथ फुर्सत के पलों में अक्षय कुमार।

Recommended Stories