Published : Mar 28, 2020, 08:50 PM ISTUpdated : Mar 29, 2020, 12:26 PM IST
मुंबई। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया इस वक्त दहशत में है। भारत में भी पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। लॉकडाउन की मार झेल रहे लोगों के लिए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड के लिए 25 करोड़ रुपए दिए हैं। बता दें कि अक्षय कुमार ने कोरोना पीड़ितों के लिए अब तक जितना पैसा दान किया है उतना किसी भी स्टार ने नहीं दिया है। यहां तक कि अब तक सारे स्टार्स की डोनेशन जोड़ लें तो वो भी अक्षय के दिए पैसों से बेहद कम है।
अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड के लिए 25 करोड़ रुपए दिए हैं। जबकि दूसरे सेलेब्स की बात करें तो कपिल शर्मा ने 50 लाख, रजनीकांत ने 50 लाख, सूर्या, शिव कार्तिकेयन और विजय सेतुपति ने 10-10 लाख, प्रभास ने 1 करोड़, पवन कल्याण ने 2 करोड़, चिरंजीवी ने 1 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़ और रामचरण तेजा ने 70 लाख रुपए डोनेट किए हैं।
29
अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड के लिए 25 करोड़ रुपए दिए हैं। जबकि दूसरे सेलेब्स की बात करें तो कपिल शर्मा ने 50 लाख, रजनीकांत ने 50 लाख, सूर्या, शिव कार्तिकेयन और विजय सेतुपति ने 10-10 लाख, प्रभास ने 1 करोड़, पवन कल्याण ने 2 करोड़, चिरंजीवी ने 1 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़ और रामचरण तेजा ने 70 लाख रुपए डोनेट किए हैं।
39
एक शख्स ने कहा- कुछ लोग अक्षय कुमार को कनाडियन और फर्जी देशभक्त कहते हैं, लेकिन अक्षय सर इन फर्जी लिबरल्स से 1000 गुना अच्छे हैं।
49
एक और शख्स ने लिखा- एक ही तो शेर निकला, बाकी अब सब मजबूरी में आएंगे।
59
एक शख्स ने कहा- ये तो कनाडा वाला है ना, अपने देश वाले कहां हैं जरा पूछिएगा।
69
एक शख्स ने पूछा- मिस्टर परफेक्शनिस्ट और किंग खान कहां चले गए?
79
एक शख्स ने लिखा- आज अक्षय भाई ने उन लोगों के मुंह पर करारा जूता मारा जो उनके इंडियन सिटिज़न नहीं होने का ताना मारते थे, भाई दिल जीत लिया।
89
एक और यूजर ने लिखा- हैट्स ऑफ, रियल लाइफ चैम्पियन।
99
अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। अक्षय ने लिखा ये वो वक्त है जब हम सभी को अपने लोगों की जिंदगी बचानी है। इस मुश्किल वक्त में हमें उनके लिए सबकुछ करने की जरूरत है। ऐसे में मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपए उनके लिए दे रहा हूं। लोगों की जिंदगियां बचाओ, जान है तो जहान है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।