जब ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करने में कांप गया था ये सुपरस्टार, बोला था कहीं उनके ससुर मुझे...

Published : Mar 28, 2020, 05:30 PM ISTUpdated : Apr 03, 2020, 11:11 PM IST

मुंबई. बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं। ऐश ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इन्हीं में से एक हैं रजनीकांत। रजनीकांत का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने बताया कि वे एक फिल्म में बच्चन बहू के साथ रोमांस करते समय बेहद डर गए थे। और ये डर की वजह उनके दोस्त अमिताभ बच्चन थे। बता दें कि अमिताभ और रजनीकांत में गहरी दोस्ती हैं। फिलहाल ऐश्वर्या के पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वहीं, रजनीकांत इस उम्र में भी साउथ की फिल्मों में एक्टिव हैं। हालांकि, उनके पास बॉलीवुड की किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।

PREV
18
जब ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करने में कांप गया था ये सुपरस्टार, बोला था कहीं उनके ससुर मुझे...
रजनीकांत ने ऐश के फिल्म 'एथिरन-द रोबोट' में रोमांस किया था। अपने सबसे करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन की बहू होने के नाते उनके साथ रोमांटिक सीन करने में थोड़ा असहज थे और एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
28
रजनीकांत ने कहा था- लोगों को उनकी सुंदरता देखने के लिए फिल्म देखनी चाहिए और उनकी डांसिंग स्किल्स भी बेहतरीन हैं। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि वह ऐश्वर्या राय के साथ साथ रोमांटिक सीन करने में असहज थे।
38
उन्होंने बताया था, 'मैं लव सीन्स करने में सहज नहीं था। वह एक कलाकार है, एक जन्मजात कलाकार है, लेकिन मैं डर गया क्योंकि मुझे लगा कि अभिताभ जी कहेंगे 'खबरदार रजनी'।'
48
रजनीकांत ने ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती तारीफ की थी। उन्होंने कहा था- वह सौंदर्य से भरपूर है। वह हमेशा सुंदर दिखती हैं। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या खुद को बहुत ही सलीके से कैरी करती हैं।
58
रजनीकांत ने कहा था- ऐश्वर्या बिना मेकअप के ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। फिल्म में एक सीन में जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आती हैं।
68
बता दें कि फिल्म एथिरन 2010 में रिलीज हुई थी, जिसे एस. शंकर ने डायरेक्ट किया था। यह एथिरन फ्रेंचाइज की पहली फिल्म थी। लीड रोल में रजनी-ऐश के अलावा डैनी डेंजोगपा भी थे।
78
ऐश्वर्या 2007 में बच्चन परिवार के घर की बहू बनी थी। उन्होंने 14 जनवरी 2017 को सगाई की घोषणा की थी और 20 अप्रैल, 2017 को अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।
88
बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर सभी फिदा है।

Recommended Stories