लॉकडाउन के बीच इस एक्ट्रेस का रो रो कर हुआ बुरा हाल, सता रही बच्चों की चिंता

Published : Mar 28, 2020, 01:31 PM IST

मुंबई. 'मैनें दिल तुझको दिया' और 'दे दना दन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो काफी इमोशनल और परेशान दिखाई दे रही हैं। इसमें उन्होंने अपने बच्चों को लेकर चिंता जाहिर की है। इसी चिंता फिक्र की वजह से एक्ट्रेस वीडियो में रोने लगती हैं।

PREV
19
लॉकडाउन के बीच इस एक्ट्रेस का रो रो कर हुआ बुरा हाल, सता रही बच्चों की चिंता
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। ऐसे में बूढ़े से लेकर बच्चे तक सभी लोग घर में ही फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। हर जगह खौफ और दहशत का माहौल है।
29
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच समीरा रेड्डी को सबसे ज्यादा चिंता अपने बच्चों की हो रही है। समीरा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बच्चों की चिंता जताते हुए वे रो पड़ती हैं।
39
वीडियो में समीरा कह रह हैं, 'सबसे जरूरी बात जो इस वक्त मैं कह रही हूं वो ये कि बच्चों के मेंटल हेल्थ के लिए वाकई ये सब सही नहीं है। इस लॉकडाउन में फंसा हर बच्चा यही सोच रहा है कि ये सब क्या हो रहा है?'
49
'मैं दो हफ्ते पहले हंस से इस बारे में बात कर रही थी क्योंकि मुझे पता था ये सवाल उसकी तरफ से आने वाला है. इसके बाद उसने जो बात कही, मुझे एहसास हुआ शायद हम उसके आस पास ज्यादा खबरें देख रहे हैं।'
59
'सोचों अगर हमें इस तरह की बेचैनी हो रही है, तो बच्चों का क्या होगा? मेरे पति अक्षय और मैं खुद को समझा रहे थे, स्थिति के लिए तैयार हो रहे थे, लेकिन हमने ये नहीं सोचा कि ये छोटा बच्चा....'
69
बच्चों का जिक्र करते ही समीरा रेड्डी रोने लगती हैं। समीरा का कहना है कि 'ये काफी निराशाजनक है। हमारे बच्चों को ये सब देखना पड़ रहा है ये दुखद है।'
79
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'हम अपने बच्चों को सुरक्षित महसूस कराना चाहते हैं, हम क्या करें, हम मम्मीज क्या कर सकती हैं? समीरा ने अपने पोस्ट में उन मदर्स को टिप्स भी दिए हैं, जो अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं।'
89
समीरा का कहना है कि उनके बेटे हंस को इन हालातों का सामना करने में दिक्कत हो रही है। ये जानकर उन्हें काफी दुख हुआ कि उनका बेटा डर और दिमागी तनाव से गुजर रहा है। वीडियो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है।
99
बता दें, समीरा रेड्डी ने अक्षय वर्दे से 2014 में शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा हंस वर्दे और एक बेटी नायरा है। एक्ट्रेस का बेटा हंस 5 साल का है।

Recommended Stories