50 बार अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर हुए फेल, फिर भी माने जाते हैं हिट मशीन, करोड़ों का लगा है दांव

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप साबित हो रही है। उनकी फिल्म बेल बॉटम, बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, जिससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। वैसे, यह कोई पहला मौका नहीं है जब अक्षय फ्लॉप साबित हुए। आपको बता दें कि इससे पहले वह करीब 50 फ्लॉप फिल्में दे चुके है। अब उनकी फिल्म रक्षा बंधन  (Raksha Bandhan) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। उन्हें और उनके साथ मेकर्स को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें है। इतना ही नहीं कई मेकर्स ने अक्षय को अपनी फिल्मों में लिया और उन पर करोडों का दांव लगाया है। वहीं, दूसरी ओर उनकी फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद भी मेकर्स ने उन्हें हिट मशीन मानते है। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार के करियर से जुड़ी कुछ खास और अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 05 2022, 07:02 AM IST
17
50 बार अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर हुए फेल, फिर भी माने जाते हैं हिट मशीन, करोड़ों का लगा है दांव

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने सौगंध जैसी सुपरफ्लॉप फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फ्लॉप फिल्म के बाद उन्होंने और भी कई फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई। 

27

अक्षय कुमार ने अशांत, जय किशन, अमानत, मैदान-ए-जंग, नजर के सामने, तू चोर मैं सिपाही, सपूत, लहू के दो रंग, इंसाफ, दावा, तराजू, अफलातून, अंगारे, बारूद, आरजू, जुल्मी, खिलाड़ी 420, जानी दुश्मन, तलाश, आन, हत्या, इंसान, दीवाने हुए पागल, मेरे जीवन साथी, हमको दीवाना कर गए जैसी 50 फ्लॉप फिल्मों में काम किया।

37

करियर के शुरुआती दौर में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए वे एक के बाद फिल्में साइन करते रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो 1994 में उन्होंने लगातार 11 फिल्में साइन की थी, जिसमें से महज 3 फिल्में ही हिट रही थी। 

47

अक्षय कुमार का करियर पटरी पर 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी से आया। सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बाद अक्षय खिलाड़ी के नाम से इंडस्ट्री में मशहूर हो गए। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ी नाम बनी कई फिल्मों में काम किया। इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही। 

57

अक्षय कुमार के करियर में ऐसा भी वक्त रहा जब उन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। कोरोना लॉकडाउन के बाद आई उनकी फिल्म सूर्यवंशी सुपरहिट रही। हालांकि, इसके बाद आई फिल्में फ्लॉप साबित हुई।

67

आज की बात करें तो अक्षय कुमार इंडस्ट्री में एकमात्र ऐसे एक्टर है जिनके पास ढेरों फिल्मों का ऑफर है। हलांकि, उनकी फ्लॉप फिल्मों को देखने के मेकर्स टेंशन में भी नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने उनपर करोड़ों का दांव लगा रखा है। 

77

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन करीब 60 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। वहीं, वे राम सेतु, कठपुतली, सेल्फी, ओएमजी 2, कैप्सूल गिल, हेराफेरी 3, बड़े मियां छोटे मियां, सोरारी पुटुर का हिंदी रीमेक, मिशन सिंड्रैला, राउडी राठौर 2, गोरखा जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इन फिल्मों पर ओवरऑल करीब 1000 करोड़ रुपए लगे हैं।  

 

ये भी पढ़ें
कौन है वो मां जो लड़का बन जिंदगी गुजारने को है मजबूर, जिसकी लाइफ पर बना पाकिस्तानी शो मचा रहा धूम

5 कमियां जिनके चलते अरबाज खान नहीं पा सके भाई सलमान जैसा स्टारडम, फ्लॉप रहा 26 साल का फिल्मी सफर

करोड़ों में की इन विवादित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई, अब दांव पर आमिर-अक्षय की इज्जत

कभी दिखी उदास तो कभी मुस्कराती आई नजर, PHOTOS में देखे बिना मेकअप करीना कपूर के डिफरेंट मूड्स

क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos