- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कौन है वो मां जो लड़का बन जिंदगी गुजारने को है मजबूर, जिसकी लाइफ पर बना पाकिस्तानी शो मचा रहा धूम
कौन है वो मां जो लड़का बन जिंदगी गुजारने को है मजबूर, जिसकी लाइफ पर बना पाकिस्तानी शो मचा रहा धूम
एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तान का एक टीवी सीरियल बख्तावर (Bakhtawar) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, यह सीरियल लाहौर में रहने वाली एक ऐसी औरत की रियल कहानी पर बेस्ड है, जो बरसों से अपनी पहचान छुपाकर लड़का बनकर जीने को मजबूर है। इस औरत का नाम फरहीन इश्तियाक नकवी (Farheen Ishtiaq Naqvii)। हालांकि, इस टीवी शो बख्तावर में फरहीन का किरदार एक्ट्रेस युमना जैदी (Yumna Zaidi) निभा रही है। युमना के किरदार की भी जमकर तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि यह शो 17 जुलाई से ही ऑनएयर हुआ है। नीचे पढ़ें आखिर तिस मजबूरी के चलते फरहीन इश्तियाक नकवी को अपना भेष बदलना पड़ा और उन्होंने अपनी लाइफ में क्या-क्या संघर्ष किए...

पाकिस्तानी सीरियल बख्तावर इस समय जबरदस्त ट्रेंड में है और हर कोई उस शो को पसंद कर रहा है। हालांकि, यह शो नया है फिर भी यह टीआरपी की रेटिंग में छाया हुआ है।
आपको बता दें कि यह सीरियल बख्तावर नाम की एक लड़की की कहानी, जिसने अपनी लाइफ में कई मुश्किल हालातों का सामना किया। इतना ही नहीं वो अपनी पहचान छुपाकर लड़का बनकर जिंदगी गुजार रही है। शो में बख्तावर का लीड रोल एक्ट्रेस युमना जैदी प्ले कर रही है।
वैसे, तो शो में युमना जैदी की अदाकारी की हर कोई तारीफ कर रहा है लेकन कम ही लोग जानते है कि इस शो की कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। यह कहानी है फरहीन इश्तियाक नकवी की, जिन्होंने अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेला है।
शो बख्तावर फरहीन की असल जिंदगी पर आधारित है। बता दें कि फहरीन लाहौर की रहने वाली है और वे सालों से लड़का बनकर जिंदगी गुजार रही है। ऐसा उन्हें इसलिए करना पड़ा क्योंकि वे अपनी बेटी को जजमेंट करने वाले समाज से बचा सके।
बता दें कि फरहीन इश्तियाक ने अपना बिजनेस शुरू करने से पहले गुजर-बसर के लिए कई जगह छोटी-छोटी नौकरियां की। जब उनकी लाइफ में चीजें थोड़ी बहुत सही हुई तो उन्होंने अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर की है।
पिछले 8 साल से लाहौर में रह रही फरहीन इश्तियाक कैशियर से लेकर कैब ड्राइवर तक की नौकरी की। वे अभी भी बेटी के साथ संघर्ष से भरी लाइफ गुजार रही है।
ये भी पढ़ें
26 साल, 50 फिल्में फिर भी फेल अरबाज खान, इन 5 कमियों के कारण नहीं पा सके भाई सलमान जैसा स्टारडम
खूब हुआ इन फिल्मों पर विवाद फिर भी बॉक्स ऑफिस पर जमाया सिक्का, अब दांव पर आमिर-अक्षय की इज्जत
कभी दिखी उदास तो कभी मुस्कराती आई नजर, PHOTOS में देखे बिना मेकअप करीना कपूर के डिफरेंट मूड्स
क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS
क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।