- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये
क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इन दिनों वे अपनी मूवी का जबरदस्त तरीके से प्रमोशन कर रहे है। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड एक्ट्रेस है। बता दें कि आमिर जल्द ही करन जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करन 7 (Koffee With Karan 7) में नजर आने है, जिसका प्रोमो हाल ही में सामने आया। बता दें कि गुरुवार को प्रसारित होने वाले इस चैट शो में आमिर अपनी दोनों एक्स पत्नी किरण राव और रीना दत्ता को लेकर बात करते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि वे अभी भी दोनों के साथ टच में है और हफ्ते में एक बार वे अपनी एक्स पत्नियों से जरूर मिलते है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि तलाक के बाद भी आमिर का पत्नियों से मोह भंग नहीं हुआ है। नीचे पढ़ें एक्स पत्नियों को लेकर क्या कहा आमिर ने...

आमिर खान ने बताया कि किरण राव और रीना दत्ता से अलग होने के बाद भी हम एक परिवार की तरह ही है। हम चाहे कितने भी बिजी क्यों न हो लेकिन हफ्ते में एक बार जरूर मिलते है। हम एक-दूसरे की केयर और रिस्पेक्ट करते हैं।
आमिर खान ने किरण-रीना के लिए कहा- मेरे दिल में दोनों के लिए सम्मान और प्यार है। हम हमेशा एक परिवार की तरह ही रहेंगे। उन्होंने दोनों के साथ अपनी इक्वेशन्स को लेकर भी खुलकर बात की।
आपको बता दें कि आमिर खान ने महज 21 साल की उम्र में पड़ोस में रहने वाली रीना दत्ता से घर से भागकर शादी की थी। रीना, आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक के एक गाने में भी नजर आ चुकी है।
आमिर और रीना ने जिंदगी के 16 साल साथ गुजारे और फिर तलाक ले लिया। हालांकि, दोनों के बीच तलाक होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई। कपल के दो बच्चे जुनैद और आयरा खान हैं, जो मां के साथ ही रहते है।
रीना दत्ता से तलाक लेने के बाद 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी की। कपल सरोगेसी से एक बेटे आजाद के पेंरेंट्स बने। दोनों ने पिछले साल यानी 2021 में तलाक ले लिया। हालांकि, तलाक के बाद भी वे कई बार किरण के साथ स्पॉट हुए।
आमिर खान-किरण राव ने सोशल मीडिया के जरिए अलग होने की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की थी। दोनों के अलग होने की बात सामने आने के बाद आमिर को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब खरीखोटी सुनाई थी।
आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में है। फिल्म रिलीज होने में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन अभी से इसको बायकॉट करने का ट्रेंड शुरू हो गया है। बायकॉट की वजह से मेकर्स की नींद उड़ गई है।
ये भी पढ़ें
फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज
पत्नी से सरेआम खुलवाई पैंट की जिप तो हीरोइनों को दिया शादी का झांसा, अक्षय कुमार के 7 बड़े विवाद
चेहरे पर नहीं किया था जरा भी मेकअप तो इन्हें देखते ही घबरा गई अमीषा पटेल, ऐसे छुपाया फेस और भागी
PHOTOS: पहले रोमांटिक होकर विराट-अनुष्का ने दिए लवली पोज, फिर मिसेज कोहली कर बैठी कुछ ऐसा
बेहद कातिलाना और दिलकश है भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला का ये अंदाज, PHOTOS में देखें ग्लैमरस स्टाइल
PHOTOS: न्यू फोटोशूट में कमाल लग रही रश्मि देसाई, सेक्सी-हॉट लुक में दिखाई ऐसी अदा बोल्ड हुए फैन्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।