'बॉस' के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने हॉलिडे, एंटरटेनमेंट, बेबी, गब्बर इज बैक, ब्रदर्स (एवरेज), सिंग इज ब्लिंग, एअरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज जैसी हिट फिल्में दी हैं।