7 साल से लगातार हिट पर हिट दे रहे अक्षय कुमार, 2013 के बाद नहीं दी ऐसी कोई फिल्म जिसमें हुआ हो घाटा

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार 53 साल के हो गए हैं। 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार ने करियर की शुरुआत 29 साल पहले फिल्म 'सौगंध' से की थी। 1991 में रिलीज हुई यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन अक्षय कुमार को लोग जानने लगे। इसके बाद अगले साल 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' और 1993 में 'वक्त हमारा है' ने अक्षय को इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया। तब से अब तक सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके अक्षय आज की तारीख में कामयाबी की गारंटी बन चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 3:48 PM IST / Updated: Sep 08 2020, 09:33 PM IST

18
7 साल से लगातार हिट पर हिट दे रहे अक्षय कुमार, 2013 के बाद नहीं दी ऐसी कोई फिल्म जिसमें हुआ हो घाटा

बता दें कि लगातार हिट फिल्में देने के मामले में अक्षय कुमार बॉलीवुड की खान तिकड़ी (सलमान, शाहरुख और आमिर) को भी पीछे छोड़ चुके हैं। पिछले कुछ सालों में जहां सलमान की ट्यूबलाइट, रेस 3, दबंग 3 और भारत जैसी फिल्में कुछ खास नहीं चलीं, वहीं अक्षय कुमार की हर एक फिल्म कामयाबी के नए आयाम गढ़ रही है। 

28

शाहरुख खान की तो पिछले दो साल से जहां कोई फिल्म नहीं आई, वहीं आमिर खान की आखिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' बुरी तरह फ्लॉप रही थी। शाहरुख भी 'जीरो' में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। जबकि अक्षय कुमार पिछले 7 सालों से लगातार हिट पर हिट फिल्में दे रहे हैं।  

38

पिछले कुछ सालों में अक्षय ने फिल्मी दुनिया में अपनी जड़ें काफी मजबूत कर ली हैं। एक के बाद एक हिट फिल्म देकर वो आज बॉलीवुड के टॉप स्टार हैं। अक्षय कुमार ने पिछले 7 सालों में 17 सुपरहिट फिल्में दी हैं। 

48

अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्में हैं मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज। ये तीनों ही बॉक्सऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रहीं। इनसे पहले केसरी, 2.0, गोल्ड, पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेमकथा जैसी फिल्में भी सुपरहिट रहीं।
 

58

वैसे, पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार की सोलो फ्लॉप फिल्म ढूंढना बेहद मुश्किल काम है। इसके लिए काफी पीछे जाना पड़ेगा। बता दें कि 2013 में आई उनकी फिल्म 'बॉस' ने महज 50 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका बजट 70 करोड़ रुपए था। इसके बाद अक्षय ने एक भी फिल्म ऐसी नहीं दी जिसमें मेकर्स को नुकसान हुआ हो।

68

'बॉस' के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने हॉलिडे, एंटरटेनमेंट, बेबी, गब्बर इज बैक, ब्रदर्स (एवरेज), सिंग इज ब्लिंग, एअरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज जैसी हिट फिल्में दी हैं।

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों लंदन में फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग में बिजी हैं। अक्षय जल्द ही लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी, बच्चन पांडे और अतरंगी रे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। 

88

बता दें कि अक्षय फिल्मों के साथ ही अब गेमिंग वेंचर में भी आ रहे हैं। चीनी गेम पबजी को बैन करने के दो दिन बाद ही अक्षय कुमार ने एक नया गेम लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस गेम का नाम होगा FAU-G (फौजी)। यह गेम खेलने वालों को देश के जवानों के बलिदान के बारे में जानकारी देगा। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos