Published : Aug 18, 2020, 02:09 PM ISTUpdated : Aug 22, 2020, 10:47 AM IST
मुंबई. कोरोना वायरस का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में इस महामारी से लोग दहशत में है। हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में लोगों की सुविधा के लिए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया सरकार ने शुरू की है। हालांकि, अभी भी सेलेब्स कम ही घर से बाहर या फिर आवश्यकता के हिसाब से निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार के घर के गार्डन की फोटोज वायरल हो रही है। उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर गार्डन की फोटो शेयर की है। फिलहाल, अक्षय अपनी फैमिली के साथ लंदन में है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटल की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म में वाणी कपूर उनके साथ लीड रोल में है।
आपको बता दें कि उनका गार्डन भी उनके आलीशान घर की तरह शानदार है। आइए, आपको दिखाते हैं उनके होम गार्डन की कुछ फोटोज। ट्विंकल ही अपने इस गार्डन की देखभाल करती है।
210
अक्षय कुमार का जुहू में आलीशान बंगला है। सी फेसिंग इस बंगले का इंटीरियर उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने किया है।
310
ट्विंकल को गार्डनिंग का शौक है। उन्होंने अपने गार्डन में कई वैरायटी के फूल और पेड़-पौधे लगा रखे हैं।
410
उन्होंने अपने गार्डन में स्पेशली आम के पेड़ लगाएं हैं। दरअसल, उनके पिता राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद में भी आम के पेड़ लगे थे। बचपन में ट्विंकल अपनी छोटी बहन रिंकी के साथ पेड़ पर चढ़कर खूब आम तोड़ा करती थीं।
510
घर के गार्डन को शानदार तरीके से डेकोरेट किया गया है। गार्डन में बड़ी-बड़ी मूर्तियां, बैठने के लिए संगमरमर की कुर्सियां के साथ डाइनिंग टेबल भी देखी जा सकती है।
610
विशाल बोगनवेलिया की झाड़ियां, इनडोर पॉन्ड घर की सुंदरता को चार चांद लगा देता है।
710
उन्होंने अपने घर में प्रकृति को पूरी तवज्जो दी है। अक्षय के घर का गार्डन देखने लायक है। उनके गार्डन में एक से बढ़कर एक पेड़ पौधे भी हैं।
810
ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया, किचन, होम थिएटर हैं।
910
अक्षय के घर के डाइनिंग एरिया से ये गार्डन दिखता है। गार्डन में अलग-अलग जगहों पर झूले भी लगा रखे हैं।
1010
अक्षय के बंगले में एक स्पेशल पॉन्ड है, जिसके ऊपर करीब 13 हैंगिंग लाइट लगी हुईं हैं। इसके अलावा घर की एक दीवार पर पूरी फैमिली के नए-पुराने फोटोज लगा रखे हैं।