मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) और उनके ससुर राजेश खन्ना (rajesh khanna) का जन्मदिन एक ही दिन आता है। इस मौके पर जहां अक्षय ने पत्नी के लिए खास नोट लिखकर बर्थडे विश किया वहीं, ट्विंकल ने पापा राजेश खन्ना को याद कर इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की। आपको बता दें कि अक्षय की सास डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia) ने महज 16 साल की उम्र में राजेश खन्ना से शादी कर अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। हालांकि, पति के साथ लंबे वक्त गुजारने के बाद वे उनसे अलग हो गई और दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू किया। आपको बता दें कि अक्षय और उनकी सास डिंपल में महज 10 साल का अंतर है। और यहीं वजह से है दोनों के बीच सास-दामाद से ज्यादा दोस्ती का रिश्ता है। दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग भी है। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि अक्षय को अपना दामाद बनाने से पहले डिंपल उन्हें गे समझती थी। यह बात सुनकर सिर्फ अक्षय ही नहीं बल्कि कई लोग शॉक्ड रह गए थे।