Published : May 09, 2022, 02:55 PM ISTUpdated : May 09, 2022, 04:26 PM IST
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की मच अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। सामने आए ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन्स के साथ भव्य सेट और रोमांस भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फैन्स ट्रेलर देखकर बहुत ज्यादा उत्साहित हो रहे है। फिल्म में पृथ्वीराज का रोल प्ले कर रहे अक्षय कुमार खूब जच रहे है। एक ने ट्रेलर देखकर लिखा- सब सलामी के लिए तैयार रहो हिन्दुस्तान का शेर आ गया। एक अन्य ने लिखा- क्या जबरदस्त सीन्स है, क्या शानदार ट्रेलर है, रोंगटे खड़े हो गए। एक ने लिखा- ट्रेलर इतना बेहतरीन है कि इससे पल भर के लिए भी नजरें नहीं हटा पाया। एक अन्य ने लिखा- हिन्दूस्तान का शेर सम्राट पृथ्वीराज चौहान पधार रहे हैं। एक अन्य ने कमेंट में लिखा- धर्म के लिए जिया हूँ, धर्म के लिए मरूंगा, जय जय महान पृथ्वीराज चौहान। आपको बता दें कि फिल्म में शानदार सीन्स से साथ धांसू डायलॉग्स भी है। नीचें देखें अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के कुछ डायलॉग्स...
बता दें कि अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज इसी साल 3 जून को सिनमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज को कोरोना महामारी की वजह से कई बार टाल दिया गया था। फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं।
210
फिल्म पृथ्वीराज यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। इसके डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी है और आदित्य चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूसर किया है।
310
बता दें कि पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, जो फिल्म में राज कुमारी संयोगिता का रोल प्ले कर रही है, उनकी ये डेब्यू फिल्म है।
410
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर लॉन्च इवेंट सोमवार को मुंबई में आयोजित किया गया। इस मौके पर अक्षय अपनी मां को याद कर इमोशनल हो गए।
510
पृथ्वीराज के सामने आए ट्रेलर में शानदार सीन्स और जंग के मैदान का पिक्चराइजेशन बहुत ही शानदार तरीके से किया गया है।
610
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं। वे फिल्म में राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही है। उनकी लुक रॉयल है।
710
फिल्म में पृथ्वीराज चौहान ने अक्षय कुमार काफी जच रहे है। उनके लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है।
810
आपको बता दें कि यशराज की ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है। इसके अलावा इसमें 1191 और 1192 का युद्ध दिखाया जाएगा, जो पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुआ था।
910
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों काफी सारी फिल्मों पर काम कर रहे है। उनकी आने वाली फिल्म रामसेतु, रक्षाबंधन, सिड्रैंला, ओएमजी 2, सेल्फी, गोरखा आदि है।
1010
फिल्म में अक्षय-मानुषी के अलावा संजय दत्त, आशुतोष राणा, सोनू सूद, साक्षी तंवर भी खास किरदार निभाते नजर आएंगे।