मां को खोकर अक्षय कुमार का हुआ बुरा हाल, नहीं रख पा रहे खुद पर काबू, बोले- बर्दाश्त नहीं हो रहा दर्द

Published : Sep 08, 2021, 10:45 AM ISTUpdated : Sep 08, 2021, 11:43 AM IST

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का बुधवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। अक्षय ने मां के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स और दोस्तों के साथ शेयर की। बता दें कि अरुणा की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें हीरानंदानी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था। मां के आईसीयू में भर्ती होने की खबर सुनते ही अक्षय लंदन से अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग बीच में ही छोड़ फौरन मुंबई लौट आए थे। उन्होंने सभी से मां के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने की गुजारिश की थी। मां को खोने का गम अक्षय बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है। वे पूरी तरह से टूट गए हैं। बता दें कि अक्षय के करियर को संवारने में अरुणा ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। नीचे पढ़े सोशल मीडिया के जरिए कैसे अक्षय कुमार ने याद किया मां अरुण भाटिया को...

PREV
17
मां को खोकर अक्षय कुमार का हुआ बुरा हाल, नहीं रख पा रहे खुद पर काबू, बोले- बर्दाश्त नहीं हो रहा दर्द

अक्षय ने कुछ मिनट पहले ही अपनी मां अरुणा भाटिया के निधन की जानकारी ट्वीट और इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की। मां के निधन की जानकारी शेयर करते हुए अक्षय कुमार बेहद इमोशनल हो गए। वे इस वक्त बेहद दर्द में है और खुद पर काबू नहीं पा रहे हैं।

27

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- वह मेरी कोर थी और आज मैं अपने अस्तित्व के मूल में एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे है।

37

अक्षय कुमार की गिनती उन स्टार्स में की जाती है, जो काम से ज्यादा अपने फैमिली को महत्व देते हैं। वे अपने परिवार के हमेशा करीब रहे हैं।

47

करियर के शुरुआती दौर से सफलता के मुकाम तक पहुंचने तक अक्षय ने हमेशा इसका श्रेय फैमिली को दिया है। लेकिन आज उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां को खोने के बाद वे काफी दुखी है।

57

बता दें कि अक्षय कुमार ने काफी कम उम्र में अपने पिता हरी ओम भाटिया को खो दिया था। वे पिता के काफी करीब थे। पिता के जाने के बाद बहन अलका और मां अरुणा को उन्होंने ही संभाला था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो जो कुछ हैं अपने पेरेंट्स की वजह से ही है। 

67

उन्होंने कहा था- अगर मां मेरा ध्यान ना रखतीं तो मैं इतना बड़ा मुकाम कभी भी हासिल नहीं कर पाता। मेरी हर समस्या का हल मां के पास रहता था। मां ने मुझे जो कुछ दिया उसका अहसान मैं जिंदगीभर नहीं चुका पाऊंगा।

77

वहीं, एक इंटरव्यू में अरुणा ने बताया था कि अक्षय ने अपने पिता के निधन के बाद सबकुछ संभाल लिया था, जिससे उनका दुख कम हो गया था। इसलिए वह हमेशा कहती हैं उसके जैसा बेटा दूसरा कोई हो ही नहीं सकता। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories