बता दें कि अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि उनकी बहन अलका भाटिया भी मां के बेहद करीब थी। अलका हमेशा मां का हालचाल जानने दिल्ली से मुंबई आया करती थी। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि मां को खोने के गम में अलका ही हालत काफी खराब है। उनके बाल बिखरे हैं और चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है।