लिस्ट के अनुसार अक्षय ने इस स्थान को पाने के लिए विल स्मिथ, जेनिफर लोपेज और जानी-मानी सिंगर रिहाना जैसे हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ा है। लिस्ट में टॉप 10 सेलेब्रिटीज में काइली जेनर, केन्ये वेस्ट, रोजर फेडरर, क्रिस्टियानी रोलनाल्डो, लॉयनेल मेसी, टायलर पेरी, नेयमार, हॉवर्ड स्टर्न, लेब्रॉन जेम्स और ड्वेन जॉनसन शामिल हैं।