सामने आया अक्षय कुमार की जिंदगी से जुड़ा सबसे बड़ा राज, एक्टर ने जो बताया सुनकर सभी है शॉक्ड
मुंबई. देश इस वक्त सबसे ज्यादा नाजुक स्थिति में है। कोरोना की वजह से पूरे देश में दहशत का माहौल है। हालांकि, कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सेलेब्स आगे आए और करोड़ों रुपए दान किए हैं। इन्हीं में एक अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए पीड़ितों के लिए दान किए हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अक्षय से जुड़े कई ऐसे किस्से है जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। उनकी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, अक्षय बेटी और पत्नी के साथ घर पर वक्त बिता रहे हैं।
Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 12:01 PM / Updated: Apr 12 2020, 09:59 PM IST
अक्षय हमेशा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोलते रहे हैं। ऐसे ही एक शो में पहुंचे अक्षय ने अपनी लव लाइफ पर खुलासा किया था।
शो में अक्षय से पूछा गया था कि उन्हें बचपन में किसी से प्यार हुआ, तो उनका जवाब हां था। उन्होंने कहा था जी बचपन में बिल्कुल दिल दे बैठा था। अक्षय ने बताया था- हर किसी को पहला प्यार उसके टीचर में नजर आता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था।
अक्षय ने बताया था- जब मैं सात-आठ साल का था तब मैंने अपने पास बैठे लड़के को बोला था कि यार मुझे इस टीचर से प्यार हो गया है। मुझे इनसे शादी करनी है। इसमें कोई गलती नहीं थी। होता है। स्कूल के दिनों में आप टीचर से प्यार कर बैठते हैं।
वैसे, फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही अक्षय के अफेयर्स के किस्से आए दिन सुनने को मिलते थे। कुछ महीने में गर्लफ्रेंड बदलने के लिए अक्षय मशहूर थे। उनका सबसे पहले नाम फेमस मॉडल पूजा बत्रा से जुड़ा था। अक्षय, पूजा के सहारे ही फिल्मी पार्टीज में जाया करते थे। और जब उन्हें काम मिलने लगा तो उन्होंने पूजा को छोड़ दिया।
अक्षय का अफेयर सबसे ज्यादा रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ सुर्खियों में रहा। दोनों से ही उन्होंने शादी का वादा किया और दोनों को ही धोखा दिया।
रवीना टंडन और अक्षय ने फिल्म 'मोहरा' (1994) में साथ काम किया। साथ काम करते-करते दोनों करीब आ गए। दोनों की नजदीकियां इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि अक्षय ने रवीना के साथ सगाई तक कर ली थी। ये बात खुद रवीना ने एक इंटरव्यू में कही थी। लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया और दोनों में ब्रेकअप हो गया। अक्षय से ब्रेकअप के बाद रवीना डिप्रेशन में चली गई थीं।
शिल्पा शेट्टी और अक्षय के बीच अफेयर भी सुर्खियों में रहा। अक्षय ने शिल्पा के साथ शादी तक करने का वादा किया था। लेकिन शिल्पा को पता चला गया था कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं। ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय ने उनका यूज किया और मतलब निकलने के बाद उन्हें छोड़ दिया। हालांकि, अब दोनों में रिश्ते सामान्य हैं।
एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार के अफेयर से जुड़ी एक मजेदार बात शेयर की थी। शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि अक्षय कुमार अपनी प्रेमिका को विश्वास दिलाने के लिए फट से एक मंगनी कर लेते। शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अक्षय कुमार अपनी हर प्रेमिका को देर रात मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर ले जाते और उससे वहां शादी करने का वादा करते हैं, पर जैसे ही अक्षय की जिंदगी में कोई नई लड़की आती है, अक्षय मुकर जाते हैं।