होनेवाली पत्नी को छोड़ हेमा मालिनी पर फिदा हो गए थे जितेन्द्र, फिर धर्मेन्द्र ने रुकवाई थी शादी

मुंबई। बॉलीवुड में ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर एक्टर जितेंद्र 78 साल के हो चुके हैं। 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर में एक बिजनेस फैमिली में जन्में जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। उन्होंने 1974 में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शोभा कपूर से शादी की। हालांकि कम लोगों को ये बात पता होगी कि जितेंद्र की नजदीकियां कभी हेमा मालिनी से भी थीं। जितेंद्र हेमा के प्यार में इस कदर खो गए थे कि वो अपनी मंगेतर शोभा को छोड़ हेमा मालिनी से शादी करने वाले थे। हालांकि ऐन वक्त पर धर्मेंद्र दोनों के बीच में आ गए और ये रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 3:40 PM IST / Updated: Apr 09 2020, 11:42 AM IST

18
होनेवाली पत्नी को छोड़ हेमा मालिनी पर फिदा हो गए थे जितेन्द्र, फिर धर्मेन्द्र ने रुकवाई थी शादी
1974 में आई फिल्म ‘दुल्हन’ की शूटिंग के दौरान जितेंद्र, हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे। दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था। जब इस बात की भनक जितेंद्र की मंगेतर और बचपन की दोस्त शोभा कपूर को लगी तो उन्होंने धर्मेंद्र को हेमा मालिनी को समझाने की जिम्मेदारी सौंपी।
28
बाद में धर्मेन्द्र नशे में जितेंद्र की एयरहोस्टेस गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर हेमा मालिनी के मद्रास वाले घर पहुंच गए। नतीजा ये हुआ कि ये शादी टूट गई। ये अलग बात है कि बाद में खुद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी कर ली।
38
बता दें कि शोभा कपूर जब 14 साल की थीं तभी जितेंद्र को उनसे प्यार हो गया था। हालांकि उस वक्त जितेंद्र बॉलीवुड स्टार नहीं थे।
48
जब जितेंद्र बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़मा रहे थे उसी वक्त शोभा ब्रिटिश एयरवेज में कम कर रही थीं। जॉब की वजह से शोभा को अक्सर विदेश में रहना पड़ता था और वो चाह कर भी जितेन्द्र से नहीं मिल पाती थीं।
58
फिल्मों में सक्सेस मिलने के बाद 1973 में जीतू और शोभा की शादी की डेट फिक्स हुई थी। लेकिन जितेंद्र के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से दोनों की शादी टल गई।
68
इसी बीच हेमा, जितेंद्र की लाइफ में आ गईं। लेकिन कई मुसीबतों का सामना करते हुए आखिरकार 18 अक्टूबर, 1974 को जितेंद्र और शोभा शादी के बंधन में बंध गए। दोनों के दो बच्चे एकता और तुषार कपूर हैं।
78
करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके जितेंद्र को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक फिल्ममेकर वी. शांताराम ने दिया था। 1964 में आई इस फिल्म का नाम था ‘गीत गाया पत्थरों ने’।
88
जितेंद्र ने अपने करियर में जीने की राह, मेरे हुजूर, फर्ज, हमजोली, कारवां, धरमवीर, परिचय, खुशबू, तोहफा और हिम्मतवाला जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos