इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में है। फिल्म में अक्षय की बहनों के रोल में सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत होंगी। इसके अलावा अक्षय अतरंगी रे, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, बेल बॉटम, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।