Published : Dec 10, 2021, 04:01 PM ISTUpdated : Dec 10, 2021, 04:20 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बिजी है। इनमें से कुछ सेलेब्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन मे बिजी है तो कुछ शूटिंग पूरी कर रहे हैं। कई सेलेब्स तो पार्टीज और इवेंट्स में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) की टीम दिल्ली में नजर आई। फिल्म की लीड स्टारकास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सारा, अक्षय की बाहों में बाहें डाले पोज देती नजर आ रही है। इस दौरान सारा ने पीले रंग का सूट कैरी कर रखा था, जिसमें वे खूबसूरत नजर आ रही थी। नीचे देखें और कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुए...
आपको पता दें कि ये पहला मौका है जब सारा अली खान किसी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म अतरंगी रे महीने 24 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
28
बता दें कि सारा अली खान आखिरी बार फिल्म कुली नं. वन में नजर आई थी। अब उनकी फिल्म अतरंगी रे रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय है।
38
रवीना टंडन (Raveena Tandon) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। उन्होंने हल्के नीले रंग के कपड़े पहन रखे थे। बता दें कि उनकी वेब सीरिज अरण्यक (Aranyak) शुक्रवार को ही रिलीज हुई।
48
सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) बांद्रा में स्पॉट हुए। बता दें कि हाल ही में सिद्धांत की फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज हुई, जो कुछ खास कमाल नहीं पाई। वहीं, अनन्या लंबे समय से किसी फिल्म में नहीं दिखी है।
58
बेटे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी कर उनके पिता श्याम कौशल वापस मुंबई लौट आए। उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। कपल ने कैमरामैन को पोज भी दिए।
68
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेल कैफ भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे और मास्क भी लगा रखा था।
78
विक्की कौशल का भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) भी भाई की शादी से वापस लौट आया है। एयरपोर्ट पर दिखे सनी ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।
88
जरीन खान (Zarine Khan) मिस्ट्री मैन के साथ बांद्रा में नजर आई। इस मौके पर जरीन ने शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी। बता दें कि जरीन लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई।