- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति और बच्चों को अकेला छोड़ Salman Khan संग विदेश रवाना हुई Shilpa Shetty, पहन रखे थे 2 रंग के जूते
पति और बच्चों को अकेला छोड़ Salman Khan संग विदेश रवाना हुई Shilpa Shetty, पहन रखे थे 2 रंग के जूते
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) हर साल अपना द बैंग टूर (Da Bangg Tour) लेकर विदेश जाते हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के बीच वे ऐसा नहीं कर पाए। लेकिन इस साल वे अपना टूर लेकर रियाद रवाना हुए। बीती रात उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया। उनके साथ उनकी पूरी टीम भी रियाद के लिए रवाना हुई। इस बार सलमान ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को भी अपनी टीम में शामिल किया है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि शिल्पा बेहद खुश नजर आई। उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। इन कपड़ों के वे दो अलग-अलग रंग के जूते पहने नजर आई। वहीं, सलमान कैजुअल लुक में स्पॉट हुए। उन्होंने बकायदा रूककर फोटोग्राफर्स को पोज दिए। नीचे देखें सलमान खान के साथ और कौन-कौन रियाद के लिए रवाना हुआ...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि शिल्पा शेट्टी बीते कुछ समय से टीवी के डांस रियलिटी शोज को जज कर रही थी। इसी बीच वे अपने पति राज कुंद्रा के पोर्न वीडियो केस में फंसने के मामले को लेकर भी लाइमलाइट में आई। अब वे फ्री है और द बैंग टूर में शामिल हुई है।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद फिल्म हंगामा 2 से कमबैक किया था। हालांकि, उनकी यह फिल्म कुछ खास कमाल महीं कर पाई। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।
बता दें कि सलमान खान भी इन दिनों फ्री है। हाल ही में उनकी फिल्म अंतिम रिलीज हुई। उनकी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग अभी रूकी हुई है। शूट जनवरी में दोबारा शुरू होगा। इसीलिए वे अपना टूर लेकर रियाद जा रहे हैं।
बड़े भाई के साथ छोटा भाई सोहेल खान (Sohail Khan) भी बीती रात रियाद के लिए रवाना हुआ। सोहेल ने एयरपोर्ट पर कैमरामैन के लिए मास्क हटाकर पोज दिए।
सलमान खान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) भी रियाद रवाना हुए। उन्होंने एयरपोर्ट पर कैमरामैन को जमकर पोज दिए। बता दें कि आयुष की फिल्म अंतिम हाल ही में रिलीज हुई है।
होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) भी हर साल सलमान के इस टूर का हिस्सा होते है। मनीष होस्ट के साथ अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं।
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover) भी लंबे समय से द बैंग टूर का हिस्सा रहे हैं। एयरपोर्ट पर वे टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन कलर की जैकेट कैरी किए नजर आए।
सई मांजरेकर (Sai Manjrekar) पहली बार सलमान के इस टूर का हिस्सा बन रही है। बता दें कि सई ने फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें -
चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी
Kareena Kapoor ने देर रात गर्लगैंग संग की पार्टी, Malaika Arora और Karisma Kapoor भी मस्ती करती दिखी
Dharmendra Birthday: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है धर्मेंद्र लेकिन आज भी खलती है इस बात की कमी
Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर