जब भी अक्षय कुमार ने नई और कम उम्र की हीरोइन संग किया काम तो हुए फ्लॉप, एक उदाहण तो है ताजा-ताजा

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के हालात तो अब ये है कि इसे दर्शक तक नहीं मिल रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शकों की कमी के चलते कई जगह तो शोज तक कैंसिल करने पड़े। इस फिल्म में उन्होंने मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) के साथ स्क्रीन शेयर की। बता दें कि दोनों की उम्र में करीब 29 साल का अंतर है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर अक्षय के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डाले तो ये बात साफतौर सामने आती है कि जब भी उन्होंने नई और कम उम्र की हीरोइन के साथ स्क्रीन शेयर उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई। इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता है कि उम्र दराज एक्टर्स नई और कम उम्र की हीरोइनों के साथ जोड़ियां बनाने में खासी दिलचस्पी भी दिखाते हैं। नीचे देखें अक्षय कुमार ने किन नई और कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर उठाय नुकसान...

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2022 12:47 PM
18
जब भी अक्षय कुमार ने नई और कम उम्र की हीरोइन संग किया काम तो हुए फ्लॉप, एक उदाहण तो है ताजा-ताजा

आपको बता दें कि यशराज फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई। इससे पहले उनकी फिल्म बच्चन पांडे आई थी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन थी। ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई। बता दें कि अक्षय और कृति में करीब 23 साल का अंतर है। 

28

अक्षय कुमार ने सारा अली खान के साथ फिल्म अतरंगी रे में काम किया। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को भी खास रिसपॉन्स नहीं मिला। बता दें कि अक्षय-सारा की उम्र में करीब 28 साल का अंतर है। 

38

कोरोना लॉकआउन के दौरान अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी आई थी। इस फिल्म में वे खुद से 25 साल छोटी कियारा अडवाणी के साथ नजर आए थे। अक्षय की कियारा के साथ ये पहली फिल्म थी, जो फ्लॉप साबित हुई। 

48

फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार और मौनी रॉय लीड रोल में थे। ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई। बता दें कि अक्षय और मौनी की उम्र में 18 साल का अंतर है। 

58

फिल्म एंटरटेनमेंट में अक्षय कुमार ने तमन्ना के साथ काम किया था। तमन्ना के साथ अक्षय की ये पहली फिल्म थी, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। बता दें कि दोनों की उम्र में करीब 22 साल का अंतर है।

68

फिल्म सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन लीड रोल में थे। ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। बता दें कि अक्षय और एमी की उम्र में करीब 24 साल का अंतर है।

78

अक्षय कुमार ने खुद से 16 साल छोटी जैकलीन फर्नांडिज के साथ फिल्म ब्रदर्स में काम किया था। ये फिल्म कब आई और कब चली गई, पता ही नहीं चला। इतना ही नहीं जैकलीन हाल ही में आई फिल्म बच्चन पांडे में भी उनके साथ थी। 

88

अक्षय कुमार फिल्म बेल बॉटम में अपनी जोड़ी वाणी कपूर के साथ थी, जो उनसे उम्र में 21 साल छोटी है। ये फिल्म भी खास पसंद नहीं की गई। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर कैसी है 'आश्रम 3' में बाबा निराला की काली करतूतों में साथ देने वाले भोपा स्वामी की रियल लाइफ

क्या आपने देखा है प्रियंका चोपड़ा का 22 साल पुराना फोटोशूट, 18 साल की देसी गर्ल तब दिखती थी ऐसी

शादी के 2 साल बाद ही क्यों हो गया था तलाक, अब जाकर जेनिफर विंगेट ने किया खुलासा, Ex पति का बताया सच

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है महिमा चौधरी की 15 साल की बेटी, इस मामले में मां को भी देती है टक्कर

PHOTOS में देखें किसी लग्जरी अपार्टमेंट से कम नहीं शिल्पा शेट्टी की नई वैनिटी वैन, मौजूद है हर सुविधा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos