अक्षय कुमार की साली ने 17 साल पहले इनके साथ बसाया घर, फिल्मों से दूर अब कर रही 2 बच्चों की परवरिश

Published : Feb 18, 2021, 08:26 PM ISTUpdated : Feb 19, 2021, 10:48 AM IST

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्टअवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' इस साल दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होगी। फैन्स लंबे समय से अक्षय कुमार को सम्राट पृथ्वीराज के रोल में देखने को एक्साइटेड हैं। फिल्म में अक्षय कुमार का लुक पहले ही हिट हो चुका है। वैसे, अक्षय कुमार और उनकी फैमिली के ज्यादातर लोगों के बारे में तो जानकारी है, लेकिन अक्षय की साली यानी रिंकी खन्ना और उनकी फैमिली के बारे में लोग कम ही जानते हैं। ट्विंकल की छोटी बहन रिंकी 43 साल की हैं। रिंकी ने भी बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने फिल्में छोड़ अपना घर बसा लिया।   

PREV
110
अक्षय कुमार की साली ने 17 साल पहले इनके साथ बसाया घर, फिल्मों से दूर अब कर रही 2 बच्चों की परवरिश

रिंकी खन्ना ने भी बहन ट्विकंल की तरह ही बॉलीवुड में एंट्री की थी। रिंकी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो वह महज 17 साल की थीं। रिंकी का बॉलीवुड करियर बेहद छोटा रहा। रिंकी ने चार साल के करियर में करीब 9 फिल्मों में काम किया। हालांकि जब फिल्मों में कामयाबी नहीं मिली तो रिंकी ने शादी कर सैटल होने का फैसला किया।

210

रिंकी खन्ना आखिरी बार फिल्म 'चमेली' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने फरवरी, 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन के साथ शादी कर ली। शादी के बाद रिंकी खन्ना ने बॉलीवुड से पूरी तरह किनारा कर लिया और अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं। 
 

310

शादी के बाद रिंकी पति समीर सरन के साथ लंदन में सैटल हो गईं और डेढ़ साल बाद यानी अक्टूबर, 2004 में वो मां बनीं। रिंकी की बेटी का नाम नाओमिका है। बेटी के जन्म के 9 साल बाद रिंकी 2013 में दोबारा मां बनीं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।

410

रिंकी ने साल 1999 में फिल्म प्यार में कभी-कभी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए जी सिने अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद वो गोविंदा और सोनाली बेंद्रे की फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' में सपोर्टिंग रोल में दिखी थीं। 

510

इसके बाद रिंकी ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' में भी सपोर्टिंग रोल किया। 2003 में उन्होंने आखिरी बार फिल्म चमेली में काम किया। रिंकी खन्ना न सिर्फ बड़े पर्दे से दूर हैं, बल्कि वो लाइमलाइट में भी नहीं हैं।

610

रिंकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कभी सुर्खियों में नहीं रहती। इतना ही नहीं, रिंकी सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस से नहीं जुड़ी हैं।

710

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले रिंकी की नाम रिंकल था। उनके पेरेंट्स ने दोनों बेटियों के नाम ट्विंकल और रिंकल रखे थे। हालांकि बाद में रिंकल ने अपना स्क्रीन नेम बदलकर रिंकी (Rinkie) कर लिया।

810

पिछले साल रिंकी खन्ना अपनी बेटी नाओमिका सरन, मां डिंपल कपाडिया और बहन ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आईं थीं। रिंकी की बेटी नाओमिका सरन अब 17 साल की हो चुकी हैं। वहीं उनका बेटा 8 साल का है।

910

रिंकी खन्ना ने अपने करियर में प्यार में कभी कभी, जिस देश में गंगा रहता है, मुझे कुछ कहना है, मजनूं, ये है जलवा, प्राण जाए पर शान न जाए, झंकार बीट्स और चमेली जैसी फिल्मों में काम किया है।

1010

पति समीर सरन, बेटी नाओमिका और बेटे के साथ रिंकी खन्ना। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories