ये हैं अक्षय कुमार की साली और साढू भाई, 17 साल पहले इनसे की शादी; अब हैं दो बच्चों की मां

मुंबई। अक्षय कुमार की साली और ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी 43 साल की हो गई हैं। 27 जुलाई, 1977 को मुंबई में जन्मीं रिंकी खन्ना ने भी बहन ट्विकंल की तरह ही बॉलीवुड में एंट्री तो की लेकिन वो भी कामयाब नहीं हो पाईं। रिंकी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो वह महज 17 साल की थीं। रिंकी का बॉलीवुड करियर बेहद छोटा रहा। रिंकी ने चार साल के करियर में करीब 9 फिल्मों में काम किया। हालांकि जब फिल्मों में कामयाबी नहीं मिली तो रिंकी ने घर बसाने का फैसला किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2020 3:50 PM IST / Updated: Jul 28 2020, 08:17 PM IST
19
ये हैं अक्षय कुमार की साली और साढू भाई, 17 साल पहले इनसे की शादी; अब हैं दो बच्चों की मां

रिंकी खन्ना आखिरी बार फिल्म 'चमेली' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने फरवरी, 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन के साथ शादी कर ली। शादी के बाद रिंकी ने बॉलीवुड से पूरी तरह किनारा कर लिया। 

29

शादी के बाद रिंकी लंदन में सेटल हो गईं और डेढ़ साल बाद यानी अक्टूबर, 2004 में वो मां बनीं और बेटी नाओमिका को जन्म दिया। इसके बाद रिंकी ने 2013 में एक बेटे को जन्म दिया। 

39

रिंकी ने साल 1999 में फिल्म प्यार में कभी-कभी से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए जी सिने अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद वो गोविंदा और सोनाली बेंद्रे की फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' में सपोर्टिंग रोल में दिखीं। 

49

इसके बाद रिंकी ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' में भी सपोर्टिंग रोल किया। 2003 में उन्होंने आखिरी बार फिल्म चमेली में काम किया। रिंकी खन्ना न सिर्फ बड़े पर्दे से दूर हैं, बल्कि वो  लाइमलाइट में भी नहीं हैं। 

59

रिंकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कभी सुर्खियों में नहीं रहती। इतना ही नहीं, रिंकी सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस से नहीं जुड़ी हैं।

69

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले रिंकी की नाम रिंकल था। उनके पेरेंट्स ने दोनों बेटियों के नाम ट्विंकल और रिंकल रखे थे। हालांकि बाद में रिंकल ने अपना स्क्रीन नेम बदलकर रिंकी (Rinkie) कर लिया। 

79

पिछले साल रिंकी खन्ना अपनी बेटी नाओमिका सरन, मां डिंपल कपाडिया और बहन ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आईं थीं। रिंकी की बेटी नाओमिका सरन अब 16 साल की हो चुकी हैं। वहीं उनका बेटा 7 साल का है। 

89

रिंकी खन्ना ने अपने करियर में प्यार में कभी कभी, जिस देश में गंगा रहता है, मुझे कुछ कहना है, मजनूं, ये है जलवा, प्राण जाए पर शान न जाए, झंकार बीट्स और चमेली जैसी फिल्मों में काम किया है। 

99

मौसी ट्विंकल खन्ना और नानी डिंपल कपाड़िया के साथ रिंकी की बेटी नाओमिका सरन।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos