ट्विंकल ने लिखा- आरव को 18वें जन्मदिन की बधाई। आज मैं फिर एक बार वही लिखने जा रही हूं, जिसके बारे में मैं पहले भी लिख चुकी हूं। धागों को खोलते रहना और काटना इस साल बिल्कुल भी आसान नहीं था। इतने सालों में तुम मेरे टीचर बने रहे जिस तरह मैं तुम्हारी बनी रही। जब-जब मैंने तुम्हें मैथ्स और कुछ तहजीब सिखाई और सिखाया कि रूम से निकलते समय लाइट्स बंद करनी होती हैं, मैंने तुमसे दया की भावना और आशावादी होना सीखा है।