Published : Sep 15, 2020, 02:28 PM ISTUpdated : Sep 19, 2020, 10:27 AM IST
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। वे दूसरी बार मां बनने वाली है। प्रेग्नेंट होने के बाद भी वे काफी एक्टिव दिख रही है और बेटे तैमूर (taimur) का भी खास ख्याल रख रही है। वे अपने काम के साथ तैमूर को घूमाने ले जाना नहीं भूलती। इतना ही नहीं वह अपनी बहन से मिलने और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती भी नजर आ रही हैं। इस दौरान वह एक से बढ़कर एक स्टाइल में दिखाई देती हैं। वे अपने लिए ऐसे कपड़े चुन रही हैं, जो स्टाइलिश तो हो ही, साथ ही उसमें कंफर्ट लेवल भी हो। ऐसा ही लुक उस वक्त नजर आया जब वे अपनी बड़ी करिश्मा कपूर (karisma kapoor) के घर के बाहर बेटे के साथ नजर आई। खास बात ये है कि इन कपड़ों की कीमत इतनी है कि इसे आम इंसान भी खरीद सकता है।
हाल ही में करीना बेटे तैमूर के साथ बहन की बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया। इस बार करीना को ऑल ब्लू लुक में देखा गया।
29
उन्होंने कॉटन का को-ऑर्ड सेट पहना था, जिस पर ओवरऑल वाइट कलर की प्रिंट थी। पैंट्स और टॉप, दोनों ही लूज डिजाइन में थे, जो प्रेग्नेंसी के हिसाब से एकदम परफेक्ट है।
39
को-ऑर्ड सेट में पैंट्स लूज-स्ट्रेटकट स्टाइल की थीं। टॉप की लेंथ लोअर वेस्ट पोर्शन तक थी और इसमें थ्री-फोर्थ स्लीव्स थीं। टॉप में डिप-नेकलाइन थी, जो उसके स्टाइल को बढ़ा रही थी। इस सिंपल सेट को करीना ने हाई हील्स के साथ मैच किया था।
49
इस को-ऑर्ड सेट को करीना ने जारा (zara) से लिया था। यह एक स्पैनिश ब्रांड है, जो अपने फास्ट फैशन के लिए फेमस है। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत करीब-करीब 3000 रुपए है।
59
करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपना मदरहुड एक्सपीरियंस शेयर किया था। उन्होंने बताया कि कभी-कभी तो वे तैमूर की वजह से अपना आपा ही खो देती हैं।
69
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करीना ने अपनी पहली प्रेग्रेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है।
79
उन्होंने बताया था- मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है। करीना ने आगे कहा- मेरे डॉक्टर ने कहा है कि आप दो लोगों का खाना मत खाओ। बस अच्छा खाओ और अपना ध्यान रखो।
89
बता दें कि आमिर खान ( aamir khan) की फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग इस महीने के अंत में दिल्ली में शुरू होनी है। फिल्म में करीना कपूर लीड रोल प्ले कर रही है। यह शूटिंग कई सप्ताह तक चलने की संभावना है। ऐसे में सैफ और करीना ने इस दौरान पटौदी पैलेस में ही रहने का फैसला लिया है। करीना, पटौदी पैलेस से ही शूटिंग के लिए अपनी कार से दिल्ली आया-जाया करेंगी।
99
सैफ, करीना के साथ उनका बेटा तैमूर, तैमूर की नैनी, सैफ के निजी सहायक, जिम ट्रेनर भी आएंगे। सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी कुछ दिन अपनी बहू, बेटे और पोते के साथ समय बिताएंगी।