जब अक्षय को 5 मिनट में मिली 3 फिल्में लेकिन हो गईं फ्लॉप, इसलिए लिया फिल्मों में आने का फैसला

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बेयर ग्रिल्स (bear grylls) के पॉपुलर शो 'इंटू द वाइल्ड' (Into The Wild) में नजर आए और यहां उन्होंने अपने जांबाज अंदाज के साथ-साथ खुद के बारे में काफी कुछ बताया। इस शो में अक्षय कुमार से एक्टर से पहले की लाइफ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी बेयर ग्रिल्स के सवालों के बेबाकी से जवाब दिए और अपने जीवन के कई मजेदार किस्से को भी बताए। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 7:40 AM IST

17
जब अक्षय को 5 मिनट में मिली 3 फिल्में लेकिन हो गईं फ्लॉप, इसलिए लिया फिल्मों में आने का फैसला

अक्षय कुमार ने भी बताया कि उनका परिवार पुरानी दिल्ली में रहता था। उनके पुरानी दिल्ली वाले घर में एक साथ 24 लोग रहा करते थे। अक्षय की मां कश्मीर से हैं और पापा पंजाबी। अक्षय ने इस शो में बताया कि वो अपने पापा को अपना रोल मॉडल मानते आए हैं और जो कुछ भी जिंदगी में उन्होंने उनसे सीखा है, उस पर वो अमल भी करते रहे हैं। 
 

27

बेयर ग्रिल्स से हुई बातचीत में अक्षय के अपने बॉलीवुड करियर के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि एक्टर बनने का फैसला क्यों लिया? अक्षय ने कहा कि 'वो बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाया करते थे। उस वक्त उनके एक स्टूडेंट के पिता ने उनसे कहा कि उन्हें मॉडलिंग में हाथ आजमाना चाहिए।' 

37

'इसके बाद अक्षय एक स्टूडियो पहुंचे और वहां एक लड़की आई। उन दोनों ने साथ में पोज दिए और कुछ फोटोज भी खिंचवाई। उन्हें शाम को 21000 रुपए का चेक थमा दिया गया।'

47

तभी अक्षय ने सोचा कि मार्शल आर्ट्स सिखाने के जहां बस 5000 रुपए मिलते हैं। वहीं, फोटो खिंचवाने के इतने ज्यादा पैसे मिल रहे हैं। बस यहीं से उन्होंने इस फील्ड में आगे बढ़ने का फैसला ले लिया। 

57

अक्षय ने ये भी बताया कि उन्हें नटराज स्टूडियो में किसी ने एक्टर बनने का ऑफर दे दिया, इसलिए वह मॉडलिंग में ज्यादा कुछ कर नहीं पाए।

67

इसके अलावा अक्षय ने अपनी फिल्म को लेकर बातें करते हुए बताया कि जिन्होंने उन्हें एक्टर बनने का ऑफर दिया उन्होंने उनकी मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती से करवाई। 
 

77

अक्षय ने बताया कि उनसे हुई पहली मुलाकात में ही उन्होंने उन्हें 5 मिनट के भीतर 3 फिल्में ऑफर कर डाली। एक्टर ने ये बातें बताते हुए कहा कि ये तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं और फिर चौथी फिल्म थोड़ी ठीक-ठाक रही। इसके बाद इस सफर पर आगे बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos