सभी के सामने ये सवाल खड़ा है कि आखिर सारा बार-बार गोवा ही क्यों जाती है। आपको बता दें कि सारा को गोवा घूमना काफी पसंद है। यहां का माहौल, मौसम और खूबसूरत नजारें उन्हें बेहद पसंद है। वहीं, रिया चक्रवर्ती की लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक पिछले सालों में वो कई बार गोवा गई थी।