आपको बता दें कि अक्षय के बेटे आरव ने घर पर चॉकलेट ब्राउनी बनाई, जिसे देकर ट्विंकल काफी खुश हुई। उन्होंने बेटे द्वारा ब्राउनी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन लिखा- "जब मेरे ओवन में एक बन था, तो मुझे नहीं पता था कि मैं एक भविष्य के बेकर को बाहर करने जा रही हूं। मैंने उसे प्रोड्यूस किया और सत्रह साल उसने चेरी कॉम्पोट के साथ इस चॉकलेट ब्राउनी केक को प्रोड्यूस किया है।