पहली बार अक्षय कुमार ने दिल खोलकर की बेटे के बारे में बात, लाडले के बारे में किए ये चौंकाने वाले खुलासे

Published : Sep 08, 2020, 02:42 PM ISTUpdated : Sep 09, 2020, 09:48 AM IST

मुंबई. अक्षय कुमार 53 साल के हो गए हैं। 9 सितंबर को उनका जन्म अमृतसर में हुआ था। उन्होंने बिना गॉडफदर के बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद के दम पर पहचान बनाई। 1991 में आई 'सौगंध' उनकी पहली फिल्म थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी। फ्लॉप फिल्म से डेब्यू करने के बाद भी उनके नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं। अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन उनका बेटा आरव, जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है, उसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने पहली बार बेटे के बारे में दिल खोलकर बातें की।

PREV
19
पहली बार अक्षय कुमार ने दिल खोलकर की बेटे के बारे में बात, लाडले के बारे में किए ये चौंकाने वाले खुलासे

अक्षय ने कहा कि उनका बेटे आरव मीडिया की नजरों से दूर रहने के साथ ही अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं। 

29

डिस्कवरी चैनल के प्रोग्राम 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' के आगामी एपीसोड के लिए, मेजबान बेयर ग्रिल्स से बातचीत में अक्षय ने कहा- मेरा बेटा काफी अलग है।

39

उन्होंने कहा-  वह किसी को भी यह नहीं बताना चाहता है कि वह मेरा बेटा है। वो इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर रहना चाहता है। 

49

अक्षय ने कहा - वह खुद की पहचान बनाना चाहता है। यही सारी चीजें हैं और मैं इसको समझता हूं। इसलिए मैंने उसे वैसा बनने दिया जैसा कि वह चाहता है।

59

उन्होंने कहा- मैंने अपने बेटे में अपने पिता के कुछ मूल्यों को डालने की कोशिश की है। मेरे पिता के जीवन का प्रभाव मेरे ऊपर भी काफी है। मैंने उनके हर नियम और उन्होंने जो कुछ भी सिखाया, उसका पालन किया है। और मैं आशा करता हूं कि मेरा बेटा भी उसको हासिल करें।
 

69

बता दें कि आरव 17 साल के हैं और उन्होंने जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है।

79

आरव न सिर्फ कुकिंग में ही पापा जैसे हैं बल्कि उन्होंने अक्षय की तरह ही मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग भी ली है।

89

आरव ने साल 2016 में ही जापानी मार्शल आर्ट्स की कला कुडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था।
 

99

कुछ महीने पहले आरव की मम्मी ट्विंकल खन्ना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनके बेटे ने अपने मोबाइल में उनका नंबर पुलिस के नाम से सेव करके रखा है।

Recommended Stories