क्या आप जानते है अक्षय कुमार से सनी देओल सहित इन स्टार्स का ये टॉप सीक्रेट, हैरान कर देगी सच्चाई

Published : Aug 25, 2020, 01:52 PM ISTUpdated : Aug 31, 2020, 12:24 PM IST

मुंबई. अक्षय कुमार, सनी देओल, अजय देवगन से लेकर ऐसे कई सेलेब्स है, जिन्होंने कम समय में शोहरत हासिल की और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इन्होंने अपनी मेहनत से नाम कमाया और आगे बढ़े। लेकिन इन स्टार्स की सफलता के पीछे एक टॉप सीक्रेट है, जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते है। आज आपको इन सेलेब्स के इस सीक्रेट के बारे में बनाते जा रहे, जिसे सुनकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे। आपको बता कि अक्षय़ की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 9 सिंतबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए लंदन में है। वहीं, अजय देवगन भी कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वहीं, सनी देओल भी कमबैक करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

PREV
110
क्या आप जानते है अक्षय कुमार से सनी देओल सहित इन स्टार्स का ये टॉप सीक्रेट, हैरान कर देगी सच्चाई

आपको बता दें कि बॉलीवुड के इन स्टार्स ने फेमस होने के अपना नाम तक बदल लिया। हालांकि, कई स्टार्स ने ज्योतिषीय के सुझावों के अनुसार अपना नाम बदला हैं। आज आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। वहीं, सनी देओल का रियल नेम अजय सिंह देओल है।

210

सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान था, जिसे बाद में बदलकर सैफ अली खान कर दिया गया था। 

310

अजय देवगन ने अपना नाम केवल इसलिए बदला दिया था क्योंकि उन्हें अपना नाम काफी नॉर्मल लगता था। अजय  का असली नाम विशाल देवगन है।

410

टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। उनके नाम के पीछे एक मजेदार कहानी है। बचपन में उन्होंने काटने और नोंचने की आदत थी इसलिए उनका नाम टाइगर रख दिया गया।

510

आयुष्मान के पिता एक ज्योतिषी थे और इस कारण से उनका नाम दो बार बदला या था ताकि यह सफलता ला सके। आयुष्मान को पहले निशांत खुराना के नाम से जाना जाता था।

610

बॉबी देओल को पहले विजय सिंह देओल के नाम से जाना जाता था और बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर बॉबी रख लिया।

710

बहुत कम लोगों को पता है कि चंकी पांडे का असली नाम सुयश सरद पांडे था। उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले अपना सरनेम बदल लिया।

810

जैकी श्रॉफ का रियल नेम जय किशन काकूभाई श्रॉफ है, जिसे जैकी में बदलने का फैसला किया क्योंकि जय किशन काकूभाई श्रॉफ काफी पुराने जमाने का नाम लगता था।

910

जॉनी लीवर को पहले जॉन प्रकाश राव जनुमाला कहा जाता था। उनके पिता हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी में काम करते थे, जहां एक बार उन्होंने एक स्टेज शो किया था। इसके बाद उन्होंने अपना नाम जॉनी लीवर रख लिया।

1010

मिथुन चक्रवर्ती का रियल नेम गौरंगा चक्रवर्ती है। 

Recommended Stories