अक्षय ने Kiss करने से किया मना तो First गर्लफ्रेंड ने उठाया था ये कदम, खुद सुनाई थी पूरी दास्तां

Published : Jan 20, 2021, 07:04 PM IST

मुंबई. कोरोना के कारण लंबे समय से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। कुछ शहरों में इन्हें खोलने की इजाजत सरकार द्वारा दी गई है। इसी बीच मंगलवार को सलमान खान (salman khan) ने घोषणा की थी कि उनकी फिल्म राधे ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार (akshay kumar) अपनी फिल्म बेल बॉटम (bell bottom) को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेल बॉटम के मेकर्स इस फिल्म की डिजिटल रिलीज के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ऐसा कन्फर्म नहीं है लेकिन मेकर्स सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी फर्स्ट गर्लफ्रेंड के बारे में बताया था।

PREV
19
अक्षय ने Kiss करने से किया मना तो First गर्लफ्रेंड ने उठाया था ये कदम, खुद सुनाई थी पूरी दास्तां

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कपिल शर्मा के शो का है। 2019 में हाउसफुल 4 के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे अक्षय से जब अपनी पहली गर्लफ्रेंड से जुड़ा सवाल पूछा था।

29

कपिल के सवाल का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा था- वो चाहती थी कि मैं बार-बार उसका हाथ पकड़ता रहूं, उसे किस करूं। लेकिन मैं बहुत शर्मीला था और ऐसा नहीं करना चाहता था। 

39

उन्होंने आगे बताया था- मैंने जब उसे मना किया तो वो मुझे छोड़कर चली गई। फिर कपिल ने अक्षय से सवाल किया कि आखिर उन्होंने इस वाक्ये से क्या सीखा। तो अक्षय बोले- फिर मैं पूरी तरह से बदल गया और यूटर्न ले लिया। 

49

आपको बता दें कि अक्षय जरूर अपने शर्मीला बता हैं लेकिन कई एक्ट्रेसेस के साथ उनके अफेयर्स रहे हैं। उन्होंने ट्विंकल खन्ना से शादी से पहले कई एक्ट्रेसेस से शादी करने तक का वादा किया था।

59

ट्विंकल से शादी करने से पहले अक्षय का अफेयर पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, रेखा, आयशा जुल्का, शिल्पा शेट्टी के साथ रहा। शादी के बाद उनका अफेयर प्रियंका चोपड़ा के साथ चला। हालांकि, जैसे ही इसकी भनक पत्नी को लगी उन्होंने प्रियंका से दूरियां बना ली थी।

69

फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान अक्षय और रवीना काफी करीब आ गए थे। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में सगाई भी कर ली थी। लेकिन अक्षय ने रवीना को धोखा दिया और उन्हें छोड़ दिया। इस हादसे के बाद रवीना डिप्रेशन में चली गई थी। 

79

फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दोनों की नजदीकियां बढ़ी और अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। ट्विंकल भी राजी हो गई। एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने अपनी अक्षय के साथ लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब उन्होंने अक्षय को डेट करना शुरू किया तब वह एक लंबे रिलेशनशिप से बाहर निकली थीं और किसी के साथ कुछ दिनों के लिए एन्जॉय करना चाहती थीं।

89

ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। नितारा के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि यदि अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे, अक्षय ने वाइफ की बात मानकर फिल्मों के चयन पर गंभीरता से सोचना शुरू किया था।

99

हाल में अक्षय ने सारा अली खान और धनुष के साथ अतरंगी रे की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा उनकी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में चल रही है। साथ ही पृथ्वीराज की शूटिंग भी इसी साल शुरू होगी, जिसमें  मानुषी छिल्लर और संजय दत्त उनके साथ नजर आएंगे। इनके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्में रक्षा बंधन और रामसेतु है।

Recommended Stories