Published : Jan 17, 2023, 09:20 AM ISTUpdated : Jan 17, 2023, 09:53 AM IST
एंटरटेनमेट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शादी की आज यानी 17 जनवरी को 22वीं सालगिरह है। दोनों ने 2001 में शादी की थी। दोनों की शादी से पहले काफी तमाशा भी हुआ है, जिसे जानने के बाद खुद अक्षय चकरा गए थे। दरअसल, अक्षय की होने वाली डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) को उनकी सेक्सुअलिटी पर शक था। वह उन्हें गे समझती थी और उन्हें डर था कि यदि उन्होंने अपनी बेटी का हाथ इन्हें दे दिया तो क्या होगा। इसलिए जब अक्षय उनसे ट्विंकल का हाथ मांगने गए तो उन्होंने उनके सामने एक अजीब सी शर्त रखी थी। चूंकि अक्षय शादी करना चाहते थे तो उन्होंने मजबूरी में शर्त माननी पड़ी थी। नीचे पढ़ें आखिर ऐसी कौन सी शर्त जिसे अक्षय कुमार को मानना पड़ा और कैसे अपनी बेटी का हाथ देने तैयार हुई थी डिंपल...
आपको बता दें कि डिंपल कपाड़िया को बेटी की सहेली की बातों से पता चला था कि अक्षय कुमार गे है। इसलिए अपनी बेटी का हाथ उन्हें देने झिझक रही थी। हालांकि, जब गे वाली बात अक्षय को पता चली तो उनके होश उड़ गए थे।
27
गे वाली बात पता चलने के बाद डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार के सामने शर्त रखी थी कि उन्हें शादी से पहले सालभर तक ट्विंकल के साथ लिव-इन में रहना पड़ेगा। अक्षय ने यह शर्त मान ली थी।
37
सालभर लिव-इन में रहने के बाद अक्षय-ट्विंकल ने 17 जनवरी 2001 को शादी की थी। यह शादी काफी प्राइवेट और इसमें कपल के बेहद करीबी ही शामिल हुए थे।
47
बता दें कि 2016 में अक्षय-ट्विंकल करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में पहुंचे थे। इस दौरान ट्विंकल के काफी कुछ खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था- मम्मी अक्की को गे समझती थी और यह सब उनकी जर्नलिस्ट दोस्त की वजह से हुआ था।
57
ट्विंकल खन्ना ने खुलासा करते हुए बताया था- गे वाली बात जानने के बाद मम्मी ने काफी जांच-पड़ताल करवाई थी। अक्की की जेनेटिक टेस्ट तक करवाया था। दरअसल, वह जानना चाहती थी कि शादी के अक्षय पैदा कर पाएंगे या नहीं।
67
इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था यह सब जानकर उन्हें बहुत गुस्सा आया था। हालांकि, वह वाकई में शादी करना चाहते थे तो उन्होंने होने वाली सास की सारी बातें मानी थी।
77
बता शादी के अक्षय-ट्विंकल के दो बच्चे आरव और नितारा हैं। ट्विंकल काफी समय से फिल्मों से दूर है और बच्चों की परवरिश में खुद को बिजी रखती है। वे एक बेहतरीन राइटर के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी है।